Ads (728x90)

प्रतापगड, हिंदुस्तान की आवाज़, प्रमोद श्रीवास्तव

प्रतापगढ ,जिलाधिकारी श्री शम्भु कुमार की अध्यक्षता में आज कैम्प कार्यालय के सभागार में एन्टी भू-माफियों के सम्बन्ध में बैठक की गयी। बैठक में एन्टी भू-माफिया के प्रकरण पर चर्चा की गयी तो वन विभाग द्वारा बताया कि एन्टी भू-माफिया के 03 प्रकरण अभी बाकी है जिसमें सदर में 01 तथा लालगंज में 02 है। नगर पालिका परिषद में एन्टी भू-माफिया के 05 प्रकरण पाये गये जिसे जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि एक हफ्ते के अन्दर इसका निरीक्षण कर के आई0जी0आर0एस0 पोर्टल पर फीड कराये। बैठक में जिलाधिकारी ने बताया कि पिछली बैठक जो निर्देश विभागो को दिये गये थे उनमें पी0डब्लू0डी0 ने कार्य किया है और किसी विभाग ने कार्य नही किया है। जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुये बताया कि थानावार एन्टी भू-माफिया के प्रकरण को चिन्हित करके उसकी सूची बना लें जिसे एन्टी भू-माफिया के पोर्टल पर फीड कराया जा सके। जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि गरीब व्यक्तियों द्वारा अगर कही पर मकान का निर्माण करके कब्जा कर लिया है तो ऐसे नाम बदलने की जरूरत है, गरीब लोगो को एन्टी भू-माफिया में न जोड़ा जाये। बैठक में जिलाधिकारी ने बताया कि कि पट्टी तहसील अन्तर्गत 480 एन्टी भू-माफिया के प्रकरण पाये गये जिसमें से 372 प्रकरण एन्टी भू-माफिया पोर्टल पर फीड कराया गया है। तहसील सदर में 824 एन्टी भू माफिया के प्रकरण पाये गये जिसमें से पोर्टल पर 270 प्रकरण फीड कराये जा चुके है। रानीगंज में 260 एन्टी भू माफिया के प्रकरण आये है जिसमें 168 प्रकरण पोर्टल पर दर्ज कराये गये है। कुण्डा में एन्टी भू माफिया के प्रकरण 651 पाये गये जिसमें से 10 प्रतिशत भी कार्य नही किया गया है। बैठक में जिलाधिकारी ने उपजिलाधिकारी पट्टी और सदर को निर्देशित किया कि एन्टी भू-माफिया से सम्बन्धित प्रकरण चिन्हित करके रिपोर्ट जल्द से जल्द से उपलब्ध करा दें। 
अवैध खनन और ओवर लोडिंग की समीक्षा में बताया गया कि ओवर लोडिंग में जो गाड़िया पकड़ी जाती है तो उनके ड्राइवर मालिक को फोन करके गाड़ी छोड़कर भाग जाते है और उसमें जी0पी0आर0एस0 सिस्टम द्वारा लॉक कर देते है। जिलाधिकारी ने सम्बन्धित थानो के सी0ओ0 को निर्देशित किया कि ओवर लोडिंग की सूचना मिलने पर वहां तुरन्त पहुॅचे। जिलाधिकारी ने समस्त सी0ओ0 को निर्देशित किया कि होली के त्योहार को शान्तिपूर्वक सम्पन्न कराने के लिये अपने-अपने थानो में पीस कमेटी की बैठक कर लें। जिलाधिकारी ने बताया कि होली के त्योहार पर डी0जे0 पूरी तरह से प्रतिबन्धित रहेगा। अगर कोई डी0जे0 बजाता पकड़ा जाता है तो शासन के आदेशानुसार उसके विरूद्ध कानूनी कार्यवाही की जायेगी। जिलाधिकारी ने आबकारी अधिकारी को निर्देशित किया कि जहां-जहां पर कच्ची शराब बनायी जाती है उन जगहों को चिन्हित करके उनके विरूद्ध कार्यवाही करे जिससे कि ग्रामीण ईलाकों में कच्ची शराब की खरीददारी न हो सके अधिकतमर मामले त्योहार में ऐसे आते है जिसमें यह सुना जाता है कि शराब के नशे में दो पक्षो के मध्य झगड़ा हो जाता है और त्योहार में बाधा उत्पन्न होती है। बैठक में पुलिस अधीक्षक शगुन गौतम, अपर जिलाधिकारी सोमदत्त मौर्य, मुख्य राजस्व अधिकारी शिवपूजन, समस्त तहसीलों के उपजिलाधिकारी, तहसीलदार एवं समस्त सी0ओ0 के अलावा सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे।

Post a Comment

Blogger