Ads (728x90)

-हालत नाजुक देख ट्रामा संेटर के लिए किया गया रेफर
-वर्दीधारियों ने पैसा लेकर ट्रक चालक को भगाया

मीरजापुर,हिन्दुस्तान की आवाज, संतोष देव गिरी

मीरजापुर। कटरा कोतवाली क्षेत्र के पथरहियां स्थित आयुक्त कार्यालय के समीप ट्रक से धक्का लग जाने से बाइक सवार व्यक्ति बुरी तरह से घायल हो गया जबकि बाइक चालक बालबाल बच गया। घायल का जिला अस्पताल में उपचार कराने के बाद उसे वाराणसी ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया है। देहात कोतवाली क्षेत्र के लच्छापट्टी गांव निवासी जादू यादव 65 पुत्र किषोर यादव रविवार को दोपहर बाद अपने बेटे संग बाइक पर सवार होकर कहीं जा रहे थे। वह जैसे ही पथरहियां स्थित आयुक्त कार्यालय के समीप पहुंचे ही थे कि पीछे से आ रहा एक ट्रक उनकी बाइक में धक्का मारते हुए भागने लगा। ट्रक के धक्के से उनका पैर ट्रक के पिछले हिस्से में फंस का बुरी तरह से जख्मी हो गया। जबकि बाइक चला रहा उनका बेटा बालबाल बच गया। घायलावस्था में उन्हें स्थानीय लोगों के सहयोग से जिला अस्पताल में दाखिल कराया गया। जहां चिकित्सकों ने उनकी दषा गंभीर देख उन्हें ट्रामा सेंटर वाराणसी के लिए रेफर कर दिया है। दूसरी ओर प्रत्यक्षदर्षियों का आरोप है कि मौके पर मौजूद होमगार्ड के जवानों ने ट्रक का पीछा कर उसे पकड़े जाने के बाद कुछ दूर जाकर उससे लेनदेन कर उसे छोड़ दिया। जिससे ट्रक चालक वाहन समेत भाग जाने में सफल रहा है। स्थानीय लोगों का आरोप सड़क पथरहियां रोड की बदहाली और धूल के गुबार से सड़क दुर्धटनाओं को तो बल मिल ही रहा है, पुलिस और होमगार्ड के जवानों की  वाहनों से धनउगाही भी इसकों बढ़ावा देने का काम रही है।


Post a Comment

Blogger