Ads (728x90)

-घटना में बारातियों के आईं मामूली चोटें, बड़ा हादसा टला

कन्नौज,हिन्दुस्तान की आवाज़,अनुराग चौहान

कन्नौज। औसेर से तालग्राम जा रही बारातियों से भरी बस खैर नगर रोड पर रजबहे में गिर गई। घटना में कई बारातियों को हल्की चोटें आईं हैं। इस दौरान गुस्साए बारातियों ने चालक को पकड़कर पीट दिया। हालांकि मौका मिलते ही वह भाग निकला।
शनिवार की शाम तालग्राम कस्बे से ठठिया थाना क्षेत्र औसेर में बारात आई हुई थी। आधी रात को बारातियों से भरी बस तालग्राम के लिए लौटी, जो खैर नगर रोड स्थित काली मंदिर के समीप अचानक अनियंत्रित हो गई और बस रेलिंग तोड़ते हुए रजबहे में गिर गई। हांलाकि बस में सवार दर्जनों बाराती बाल-बाल बच गए, किन्तु कुछ लोगों को मामूली चोटें आईं हैं जिसके चलते किसी को अस्पताल में भर्ती नहीं कराया गया। बाराती दूसरे वाहनों से अपने-अपने घरों की तरफ रवाना हो गए। इसी बीच कुछ गुस्साए बरातियों ने चालक की पिटाई कर दी। हांलाकि चालक मौका मिलते ही बारातियों के चंगुल से भाग निकला। घटना की जानकारी पुलिस को नहीं हो पाई। ग्रामीणों ने बताया कि बस रजबहे में गिरने से किसी को चोटें नहीं आईं है।



Post a Comment

Blogger