Ads (728x90)

अलीगढ़, हिन्दुस्तान की आवाज, गौतम रावत

अखिल भारत हिंदू महासभा के कार्यकर्ताओं ने जम्मू-कश्मीर के मुफ्ती नासिर उल इस्लाम के खिलाफ एक तहरीर थाना गांधी पार्क में दी विधित हो के नासिर उल इस्लाम ने आबादी और जनसंख्या के आधार पर भारत के विभाजन की बात कहते हुए कहा था कि भारत में मुसलमानों की संख्या 17 करोड़ से ज्यादा हो गई है उन्हे एक अलग देश  दिया जाए थाना गांधी पार्क अलीगढ में सचिन शर्मा द्वारा दी गई तहरीर में यह मांग की गई कि मुफ्ती के इस तरह के वक्तव्य से अलीगढ़ के मुसलमान भी देश के बंटवारे की मांग में शामिल हो सकते हैं एवं मुफ्ती का यह वक्तव्य पूर्ण रुप से राष्ट्रद्रोही और दोंनो वर्गों में वैमनस्यता फैलाने वाला है अतः इसकी प्राथमिकी दर्ज कर मुफ्ती के खिलाफ कठोर कानूनी कार्रवाई की जाए SI गांधी पार्क ने FIR दर्ज करने का आश्वासन दिया FIR दर्ज कराने गए लोगों में प्रमुख रुप से प्राथमिकी कर्ता  सचिन शर्मा गजेन्द्र पाल सिह आर्य जयवीर शर्मा बबलू शर्मा हरी  शंकर शर्मा अभिषेक गुप्ता मनोज सैनी आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे 

Post a Comment

Blogger