समस्तीपुर, हिन्दुस्तान की आवाज , राजकुमर राइ
आज दिनांक-10 फरवरी, 2018 को आॅल इंडिया मुस्लिम बेदारी कारवाँ के क्षेत्रीय कार्यालय, लालबाग, दरभंगा में अकलियत जागरन सोसाईटी के महासचिव डा0 असरारूलहक लाडले की अध्यक्षता में सभा का आयोजन किया गया। सभा में इंसाफ मंच के राज्य उपाध्यक्ष नेयाज अहमद, बेदारी कारवाँ के राष्ट्रीय अध्यक्ष नजरे आलम, राजद के जिला संयोजक रामचन्द्र यादव, अधिवक्ता सफीउर रहमान, बब्लु कुमार, डा0 राहत अली, मो0 सोहराब आदि ने सभा को संबोधित किया। सभा आर0एस0एस0 प्रमुख मोहन भागवत के बिहार दौरा को लेकर की गई। सभा को संबोधित करते हुए कारवाँ के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री नजरे आलम ने कहा कि बिहार एक अमन पसन्द राज्य के नाम से जाना जाता है इसमें कुछ सालों से जहर घोलने का प्रयास किया जा रहा है। श्री आलम ने कहा कि मोहन भागवत का पिछले दिनों दरभंगा आगमन बेहद अफसोसनाक रहा। जो व्यक्ति समाज में हमेशा जातिवाद और नफरत की सियासत करता हो उसे मिथिलांचल का धरती पर नहीं आना चाहिए। हम बिहार के मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी से यह मांग करते हैं कि वह बिहार में जिस प्रकार से लालू यादव ने विवादित नेताओं और समाज को बाँटने की सियासत करने वाले लोगों की बिहार में इंट्री बंद कर रखी थी उसी प्रकार से माननीय मुख्यमंत्री जी भी ऐसे नेताओं का बिहार में इंट्री बंद करें। वहीं इंसाफ मंच के राज्य उपाध्यक्ष श्री नेयाज अहमद ने अपने संबोधन में कहा कि जो व्यक्ति समाज के लिए खुद कैंसर हो वह कैंसर अस्पताल का उद्घाटन कैसे कर सकता है। ऐसे व्यक्ति को अमन पसन्द समाज से दूर ही रहना चाहिए। श्री नेयाज ने यह भी कहा कि बिहार की तारिख रही है कि यहाँ से जो अमन की हवा चलती है वह पूरे देश भर में फैलता है। इसलिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को चाहिए कि ऐसे व्यक्ति को कतई संरक्षण नहीं दें नहीं तो बिहार की अमन पसन्द जनता आने वाले चुनाव में सुशासन बाबु को सबक जरूर सिखाएगी। सभा को संबोधित करते हुए डा0 असरारूलहक लाडले और रामचन्द्र यादव ने कहा कि मोहन भागवत ने हमेशा समाज में जातिवाद और हिन्दुत्व के एजेंडे पर काम किया है ऐसे व्यक्ति को बिहार के मुख्यमंत्री का संरक्षण मिल रहा है यह दूर्भाग्यपूर्ण है बिहार के लिए। इन लोगों ने आगे कहा बिहार में इस प्रकार के लोगों की कहीं भी जगह नहीं है। भागवत का नहीं तो आजादी में कोई रोल रहा है और नहीं समाज को जोड़ने में। भागवत एण्ड कंपनी ने भारत देश में सिर्फ और सिर्फ नफरत की सियासत को बढ़ावा दिया है जिसे अब और बर्दाश्त नहीं किया जा सकता। भागवत जैसे व्यक्ति की वजह से आज देश कई टुकड़ों में बटने के कगार को पहुँच चुका है। देश का संविधान और लोकतंत्र खतरे में पड़ता जा रहा है। समय रहते ऐसी ताकतों को उखाड़ फेंकने की आवश्यकता है। वहीं अंत में डा0 राहत अली और अधिवक्ता सफीउर रहमान ने सभा का संयुक्त संचालन करते हुए कहा कि देश में नफरत की सियासत के खातमें, भाईचारे को बढ़ावा देने के साथ साथ समाज में जो जातिवाद का जहर घोलने का प्रयास किया जा रहा है उसके खातमें के लिए सभी जाति के लोगों को आगे आने की आवश्यकता है ताकि भारत देश जो लोकातांत्रिक देश है और यहाँ सभी को बराबरी का अधिकार प्राप्त है ऐसे लोकतांत्रिक देश को बचाया जा सके। याद रखिए हमारी खामोशी देश के लिए खतरा न बन जाए इसलिए सभी लोग खामोशी तोड़ें और देश, लोकतंत्र एवं संविधान की रक्षा के लिए मिलकर आन्दोलन का हिस्सा बनें। सभा में मो0 उसमान, विजय झा, मकसूद आलम पप्पु खान, जावेद करीम जफर, सोनु मंडल, राम कुमार, पप्पु पासवान, विनोद यादव आदि बड़ी संख्या में लोग उपस्थित हु
Post a Comment
Blogger Facebook