Ads (728x90)

भिवंडी,हिन्दुस्तान की आवाज,एम हुसेन

भिवंडी। डॉमिनोज पिज्जा दुकान में  एक साथ काम करने वाली युवती से विवाह करने के लिए प्रस्ताव करते हुए   विनयभंग करने की  घटना प्रकाश में आई है ।उक्त  घटना में युवती का  रास्ता  रोकने वाले  दो लोगों को निजामपूर पुलिस स्टेशन ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार जमीर मेहबूब खान (२३ निवासी . पटेलनगर ) व इमरान अल्लाउद्दीन शेख ( २२ निवासी . यूनुस नगर ) जिसमें  जमीर ने डॉमिनोज पिज्जा दुकान में  काम करने वाली  २० वर्षीय युवती के साथ  प्रेम प्रसंग के चलते उसने विवाह का प्रस्ताव रखा था।परंतु युवती ने उसके प्रस्ताव को  इनकार कर दिया , इसी कारण  मित्र इमरान ने  साथी युवती के साथ आने जाने वाले  रास्ता रोक कर उसका विनयभंग किया। उक्त प्रकार की  छेडखानी से तंग आकर  युवती ने  निजामपूर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और  पुउनि.दिलीप भंडे ने  जमीर व इमरान इन दोनों को गिरफ्तार कर लिया है।  

Post a Comment

Blogger