Ads (728x90)

भिवंडी,हिन्दुस्तान की आवाज,एम हुसेन

भिवंडी।नागांव भिवंडी स्थित आशीर्वाद हिंदी हाई स्कूल के 10 वीं के छात्रों का विदाई समारोह का आयोजन किया गया था। विदाई समारोह की अध्यक्षता करते हुए विद्यालय के संस्थापक सचिव ,शिक्षाविद डॉ.डी.एस.पालीवाल ने छात्रों को सफलता का गुण बताते हुए कहा कि परीक्षा के दौरान उन्हें कभी डरना नही चाहिए बल्कि पूरे आत्मविश्वास के साथ परीक्षा बैठना चाहिए। उन्होंने कहा कि परीक्षा में डरता वह छात्र है जिसने पढ़ाई के दौरान कभी परिश्रम नही किया हो। विद्यालय द्वारा इस वर्ष भी शतप्रतिशत परीक्षा परिणाम दिए जाने के आश्वासन पर उन्होंने शिक्षकों सहित छात्रों को बधाई दी। डॉ.पालीवाल ने कहा कि वह बच्चों की विदाई करने के लिए नही आए हैं बल्कि आगे बढ़ने के लिए उन्हें शुभकामनाएं देने के लिए आए हैं। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता बतौर मुख्य अतिथि चन्दर पांडेय ने छात्रों को शुभकामनाएं देते हुए कि सकारात्मक सोचिये,सकारात्मक सोच आपकी दिशा बदल देगी। परिश्रम करने वालों के लिए राहें अपने आप आसान हो जाती हैं। उन्होंने 10 वीं के छात्रों द्वारा दिए गए भाषण की प्रशंसा करते हुए शिक्षकों सहित छात्रों को शतप्रतिशत परीक्षा परिणाम लाने के लिए शुभकामना दिया। इसी प्रकार विशेष अतिथि विद्यालय के मार्गदर्शक महेंद्र सिंह सर ने कहा कि आशीर्वाद स्कूल पूर्व तीन वर्षों से शतप्रतिशत परीक्षा परिणाम दे रहा है। यहां के शिक्षक जिस प्रकार से छात्रों के साथ परिश्रम कर रहे हैं उसी के आधार पर दावा के साथ कहता हूँ कि इस वर्ष तो शतप्रतिशत परीक्षा परिणाम रहेगा ही आगे भी शतप्रतिशत परीक्षा परिणाम आता रहेगा। उन्होंने कहा कि यदि इसी प्रकार से यहां के शिक्षक परिश्रम करते रहेंगे और छात्र एवं अभिभावक उनका साथ देते रहेंगे तो भिवंडी नही बल्कि पूरे ठाणे जिले में आशीर्वाद स्कूल का नाम हिंदी विद्यालयों में सबसे आगे रहेगा। आए हुए अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए विद्यालय के संस्थापक वी.के.सिंह ने छात्रों को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दीं और कहा कि जिस प्रकार से यहां के शिक्षकों एवं छात्रों ने परिश्रम किया है|उससे शतप्रतिशत परीक्षा परिणाम तो आएगा ही जरूरत छात्रों के गुणवत्ता की है। उन्हें ज्यादा से ज्यादा अंक लाने की जरूरत है। कार्यक्रम का संचालन करते हुए शिक्षक दीपक सिंह ने कहा कि इस वर्ष 90 प्रतिशत बच्चे प्रथम श्रेणी में और 10 प्रतिशत बच्चे दितीय श्रेणी में पास होंगे| उक्त कार्यक्रम में 10 वीं के छात्रों ने अपने शिक्षकों की प्रशंसा करते हुए आश्वासन दिया कि वे अपने गुरुजनों के परिश्रम को कभी जाया नही करेंगे। शतप्रतिशत परिणाम के साथ क्वालिटी भी देंगे|छात्रों को वरिष्ठ शिक्षक आर.एम.श्रीवास,महफूज अंसारी,ए.के.सिंह,एस.डी.चौघुले,गणेश पाटिल,सज्जन मुल्ला एवं आकाश पांडेय सहित अन्य शिक्षकों ने भी शुभकामनाएं देते हुए इस वर्ष भी शतप्रतिशत परीक्षा परिणाम लाने का आश्वासन दियाा। आर.एम.श्रीवास ने छात्रों से कहा कि परीक्षा के दौरान किसी भी छात्र को कभी भी जरूरत पड़े तो विद्यालय में अपने विषय शिक्षक से संपर्क कर सकते हैं। हमारे शिक्षक उनका मार्गदर्शन करने के लिए हमेशा तैयार रहेंगे।

Post a Comment

Blogger