भिवंडी,हिन्दुस्तान की आवाज,एम हुसेन
भिवंडी । एसटी बस के दरवाजे से धक्का लगने के कारण एक मोटरसाइकिल चालक दल एसटी चालक के साथ मारपीट करने की घटना कल्याण नाका स्थित घटित हुई है।
रामहरी पांडुरंग साठे ( ३३) नामक चालक कल्याण - भिवंडी प्रवासी बस लेकर आरहे थे कि आम्रपाली होटल के सामने एसटी बस रूकी।उसी समर दरवाजा खुलते ही दाएं बाजू से तेजगति से आने वाले मोटरसाइकिल चालक नावीद मो.सलीम सिद्दीकी को जोदार टक्कर लगी। जिससे आक्रोशित मोटरसाइकिल चालक ने एसटी बस चालक रामहरी के साथ मारपीट की।उक्त प्रकरण में नावी के विरुद्ध शहर पुलिस स्टेशन ने मामला दर्ज कर लिया है और उसे गिरफ्तार कर लिया है।
भिवंडी । एसटी बस के दरवाजे से धक्का लगने के कारण एक मोटरसाइकिल चालक दल एसटी चालक के साथ मारपीट करने की घटना कल्याण नाका स्थित घटित हुई है।
रामहरी पांडुरंग साठे ( ३३) नामक चालक कल्याण - भिवंडी प्रवासी बस लेकर आरहे थे कि आम्रपाली होटल के सामने एसटी बस रूकी।उसी समर दरवाजा खुलते ही दाएं बाजू से तेजगति से आने वाले मोटरसाइकिल चालक नावीद मो.सलीम सिद्दीकी को जोदार टक्कर लगी। जिससे आक्रोशित मोटरसाइकिल चालक ने एसटी बस चालक रामहरी के साथ मारपीट की।उक्त प्रकरण में नावी के विरुद्ध शहर पुलिस स्टेशन ने मामला दर्ज कर लिया है और उसे गिरफ्तार कर लिया है।
Post a Comment
Blogger Facebook