बहराइच ,हिंदुस्तान की आवाज, आर के वर्मा
नवाबगंज बहराइच विकासखंड नवाबगंज के ग्राम पंचायत सिरसिया में बरसों से काबिज ग्राम समाज व तालाब की भूमि से कब्जा हटवाकर भूमि को राजस्व विभाग ने अपने कब्जे में लिया वर्षों से कब्जाधारियों द्वारा तालाब व ग्राम समाज की गाटा संख्या 46 107 108 109 रकबा 8.4 50 हेक्टेयर भूमि पर काबिज चल रहे थे जिसे प्रशासन ने संज्ञान में लेकर उप जिलाधिकारी गौरांग राठी नानपारा पुलिस क्षेत्राधिकारी एस के यादव नानपारा एवं राजस्व निरीक्षक राकेश वर्मा,, भंडारी लाल, भज्जू राम, उपेंद्र कुमार ,अनुज कुमार श्रीवास्तव, मगन राम, अंकुर श्रीवास्तव, सत्यम साहू मनीष कुमार अमृतलाल शुकला शुभम यादव अभिषेक कुमार राकेश कुमार राजस्व टीम व पुलिस एसएसआई सत्य प्रकाश सिंह कांस्टेबल कमलेश वर्मा त्रिभुवन यादव संतोष कुमार यादव उमेश कुमार यादव के साथ सरकारी जमीन पर 50 लोगों द्वारा कब्जा कर खेती किसानी व घर आदि बनाकर काबिज चल रहे थे जिसे तहसील अधिकारियों के द्वारा उन कब्जाधारियों से जमीन को खाली कराकर राजस्व विभाग ने अपने कब्जे में ले लिया फसल को जूताई कराकर जमीन के चारों तरफ मेढ बंदी कराई जाएगी कब्जाधारी कासिम अली जब्बार झूला झूर्रा भू शैली सीताराम राम मनोहर यासीन चेतराम विद्यासागर आदि 50 लोगों के कब्जे से भूमि खाली कराया गया अधिकारियों ने खेती में लगी गेहूं सरसों आदि फसल को ट्रैक्टर से जोताई करा दी ग्रामीणों का कहना है उक्त जमीन का वर्षों पूर्व से पट्टा बनाकर लोगों को काबिज करा दिया था जिसके आधार पर लोग घर बना कर व फसल बो रहे थे जिसे प्रशासन के अधिकारियों द्वारा नजरअंदाज कर उक्त जमीन को खाली करा लिया जिसमें कई लोग भूमिहीन बताए जा रहे हैं वहीं दूसरी तरफ SDM गौरांग राठी ने निर्देश दिया राजस्व विभाग को जिनके पास कहीं रहने का कोई साधन नहीं है उन्हें नवीन परती में स्थान दिया जाए
नवाबगंज बहराइच विकासखंड नवाबगंज के ग्राम पंचायत सिरसिया में बरसों से काबिज ग्राम समाज व तालाब की भूमि से कब्जा हटवाकर भूमि को राजस्व विभाग ने अपने कब्जे में लिया वर्षों से कब्जाधारियों द्वारा तालाब व ग्राम समाज की गाटा संख्या 46 107 108 109 रकबा 8.4 50 हेक्टेयर भूमि पर काबिज चल रहे थे जिसे प्रशासन ने संज्ञान में लेकर उप जिलाधिकारी गौरांग राठी नानपारा पुलिस क्षेत्राधिकारी एस के यादव नानपारा एवं राजस्व निरीक्षक राकेश वर्मा,, भंडारी लाल, भज्जू राम, उपेंद्र कुमार ,अनुज कुमार श्रीवास्तव, मगन राम, अंकुर श्रीवास्तव, सत्यम साहू मनीष कुमार अमृतलाल शुकला शुभम यादव अभिषेक कुमार राकेश कुमार राजस्व टीम व पुलिस एसएसआई सत्य प्रकाश सिंह कांस्टेबल कमलेश वर्मा त्रिभुवन यादव संतोष कुमार यादव उमेश कुमार यादव के साथ सरकारी जमीन पर 50 लोगों द्वारा कब्जा कर खेती किसानी व घर आदि बनाकर काबिज चल रहे थे जिसे तहसील अधिकारियों के द्वारा उन कब्जाधारियों से जमीन को खाली कराकर राजस्व विभाग ने अपने कब्जे में ले लिया फसल को जूताई कराकर जमीन के चारों तरफ मेढ बंदी कराई जाएगी कब्जाधारी कासिम अली जब्बार झूला झूर्रा भू शैली सीताराम राम मनोहर यासीन चेतराम विद्यासागर आदि 50 लोगों के कब्जे से भूमि खाली कराया गया अधिकारियों ने खेती में लगी गेहूं सरसों आदि फसल को ट्रैक्टर से जोताई करा दी ग्रामीणों का कहना है उक्त जमीन का वर्षों पूर्व से पट्टा बनाकर लोगों को काबिज करा दिया था जिसके आधार पर लोग घर बना कर व फसल बो रहे थे जिसे प्रशासन के अधिकारियों द्वारा नजरअंदाज कर उक्त जमीन को खाली करा लिया जिसमें कई लोग भूमिहीन बताए जा रहे हैं वहीं दूसरी तरफ SDM गौरांग राठी ने निर्देश दिया राजस्व विभाग को जिनके पास कहीं रहने का कोई साधन नहीं है उन्हें नवीन परती में स्थान दिया जाए
Post a Comment
Blogger Facebook