भिवंडी,हिन्दुस्तान की आवाज,एम हुसेन
भिवंडी। नारपोली पुलिस स्टेशन अंतर्गत पार्किंग के लिए टेंपो रिवर्स लेते समय खुली जगह पर सो रहे हमाल के शरीर के ऊपर चढ़ जाने से हुई दुर्घटना में हमाल की मृत्यु होने की घटना बुधवार मध्यरात्रि घटित हुई है।पुलिस द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार चिनकु बंसी चव्हाण (३८ निवासी .विमल कंपाउंड ,पुर्णा )जो रात्रि के समय खुली जगह पर सो रहा था कि टेंपो चालक सुनिल दशरथ जोशी (३४ निवासी . केवणी दिवे ) ने टेंपो पार्किंग करने के लिए पीछे ला रहा था कि अचानक चिनकु के शरीर पर चढ गया। उक्त दुर्घटना में उसकी घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई है। उक्त दुर्घटना प्रकरण में नारपोली पुलिस स्टेशन के पुउनि. बाबासाहेब गोरडे ने टेंपो चालक सुनिल जोशी के विरुद्ध मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है ।
भिवंडी। नारपोली पुलिस स्टेशन अंतर्गत पार्किंग के लिए टेंपो रिवर्स लेते समय खुली जगह पर सो रहे हमाल के शरीर के ऊपर चढ़ जाने से हुई दुर्घटना में हमाल की मृत्यु होने की घटना बुधवार मध्यरात्रि घटित हुई है।पुलिस द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार चिनकु बंसी चव्हाण (३८ निवासी .विमल कंपाउंड ,पुर्णा )जो रात्रि के समय खुली जगह पर सो रहा था कि टेंपो चालक सुनिल दशरथ जोशी (३४ निवासी . केवणी दिवे ) ने टेंपो पार्किंग करने के लिए पीछे ला रहा था कि अचानक चिनकु के शरीर पर चढ गया। उक्त दुर्घटना में उसकी घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई है। उक्त दुर्घटना प्रकरण में नारपोली पुलिस स्टेशन के पुउनि. बाबासाहेब गोरडे ने टेंपो चालक सुनिल जोशी के विरुद्ध मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है ।
Post a Comment
Blogger Facebook