Ads (728x90)

भिवंडी,हिन्दुस्तान की आवाज,एम हुसेन

भिवंडी। तालुका के दापोडा गांव के   गोदाम क्षेत्र  स्थित  पारसनाथ कंपाउंड में  दो चीटरों ने   एक मजदूर को अपनी बातचीत में फंसाकर इसके पास से  पाच हजार कीमत का मोबाईल व २५ हजार रुपये नकद इस प्रकार कुल ३० हजार रुपये का माल चोरी कर फरार होने की  घटना घटित हुई है।नालपोली पुलिस स्टेशन द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार  चांदसुद्दीन दिलदार हुसेन अंसारी ( ३९) नामक मजदूर अपने वेतन की रकम  लेकर घर  जाने के लिए  निकला था, जिसे दो चीटरों ने रास्ते में रोक कर  उसे बातचीत में फंसाकर  इसके पास नकद व मोबाईल लेकर  फरार हो गए। उक्त फंसाने  प्रकरण में  नारपोली पुलिस स्टेशन ने दोनों चीटरों के विरुद्ध  चीटिंग का मामला दर्ज कर लिया है।


Post a Comment

Blogger