-मदरसा षिक्षा परिषद के निर्देषों का होगा अक्षरषः पालन
कन्नौज,हिन्दुस्तान की आवाज़, शिवेन्द्र सिंघ
कन्नौज। शनिवार को मदरसा षिक्षा परिषद द्वारा अगले माह संचालित कराई जाने वाली परीक्षाओं के लिए बुलाई गई परीक्षा केन्द्र निर्धारण समिति की बैठक में जिलाधिकारी रवीन्द्र कुमार ने निर्देष दिया है कि जिले के राजकीय इण्टर कालेज, आईटीआई, राजकीय पालीटेक्निक जैसी संस्थाओं में ही परीक्षा केन्द्र बनाए जाएं और गैर मान्यता प्राप्त विद्यालयों अथवा वित्तविहीन मदरसों को किसी भी दषा में परीक्षा केन्द्र प्रस्तावित न किया जाए।
उन्होने कहा कि उत्तर प्रदेष मदरसा षिक्षा परिषद द्वारा जारी निर्देषों का अक्षरषः पालन सुनिष्चित कराया जाए। बैठक का संचालन कर रहे जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी पवन कुमार सिंह ने बताया कि मुंषी, मौलवी, आलिम, कामिल एवं फाजिल की परीक्षा के लिए 8503 छात्र-छात्राओं का पंजीकरण हुआ है। प्रथम पाली में मुंषी, मौलवी के 3094 छात्र-छात्राएं परीक्षा देंगे। द्वितीय पाली में आलिम कामिल और फाजिल के 4809 परीक्षार्थी भाग लेंगे।
कन्नौज,हिन्दुस्तान की आवाज़, शिवेन्द्र सिंघ
कन्नौज। शनिवार को मदरसा षिक्षा परिषद द्वारा अगले माह संचालित कराई जाने वाली परीक्षाओं के लिए बुलाई गई परीक्षा केन्द्र निर्धारण समिति की बैठक में जिलाधिकारी रवीन्द्र कुमार ने निर्देष दिया है कि जिले के राजकीय इण्टर कालेज, आईटीआई, राजकीय पालीटेक्निक जैसी संस्थाओं में ही परीक्षा केन्द्र बनाए जाएं और गैर मान्यता प्राप्त विद्यालयों अथवा वित्तविहीन मदरसों को किसी भी दषा में परीक्षा केन्द्र प्रस्तावित न किया जाए।
उन्होने कहा कि उत्तर प्रदेष मदरसा षिक्षा परिषद द्वारा जारी निर्देषों का अक्षरषः पालन सुनिष्चित कराया जाए। बैठक का संचालन कर रहे जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी पवन कुमार सिंह ने बताया कि मुंषी, मौलवी, आलिम, कामिल एवं फाजिल की परीक्षा के लिए 8503 छात्र-छात्राओं का पंजीकरण हुआ है। प्रथम पाली में मुंषी, मौलवी के 3094 छात्र-छात्राएं परीक्षा देंगे। द्वितीय पाली में आलिम कामिल और फाजिल के 4809 परीक्षार्थी भाग लेंगे।
Post a Comment
Blogger Facebook