Ads (728x90)

अलीगढ़:-- टेरिस गार्डन पर आयोजित कार्यशाला माहेश्वरी बाल मोन्टेसरी स्कूल में संपन्न हुयी । जोकि शहर को स्वच्छ बनाने एवं शहर के लोगों को शुद्ध एवं जैविक खाद से उत्पन्न फल एवं सब्जियां किस प्रकार से प्राप्त की जा सकती हैं के संबंध में आयोजित कार्यशाला आहुति संस्था के सहयोग से सामाजिक कार्यकर्ता मुकेश राजपूत के संयोजन में माहेश्वरी मांटेसरी स्कूल मैं संपन्न हुई टैरिस गार्डन के संबंध में बताते हुए मुकेश राजपूत ने बताया कि किस प्रकार हम अपनी क्षेत्र पर शुद्ध सब्जियों को धोकर उनसे शुद्ध एवं प्राकृतिक सब्जियां प्राप्त कर सकते हैं कुछ उदाहरण जो कि टीवी चैनलों पर आ चुके हैं उन के माध्यम से उन्होंने दिखाया एवम बताया कि 50 गज की छत पर एक छोटे सामान्य परिवार के लिए पर्याप्त सब्जी उत्पन्न हो सकती है और वह सब्जी पूर्णता रसायन मुक्त होगी उन्होंने अपनी छत पर भी स्टाइलिश गार्डन का प्रयोग सफल रूप में किया है इसका श्रेय उन्होंने अपनी माता जी को दीया और अपनी छत पर भाई टमाटर सेंगरी मिर्ची टेरिस गार्डन के संबंध में बताते हुए मुकेश राजपूत ने बताया कि किस प्रकार हम अपनी छत पर शुद्ध सब्जियों को  वोयेंगे उनसे शुभ एवं प्राकृतिक संध्या प्राप्त कर सकते हैं कुछ उदाहरण जोकि tv चैनल पर आ चुके हैं उनके माध्यम से उन्हों ने दिखाया एवं बताया कि 50 गज की छत पर छोटे सामान परिवार के लिए पर्याप्त सब्जी हो सकती है और वह सब जीता रसायन मुक्ति उन्होंने अपनी छत पर 20 टेरिस गार्डन का प्रयोग सफल किसका अपनी माता जी को दिया और अपनी छत पर टमाटर मिर्च शिमला मिर्च धनिया शादी के बारे में बताया और सभी शहरवासियों से एक स्लोगन के रूप में आव्हान किया कि जैसा बोएंगे पैसा पाएंगे शुद्ध बोलेंगे शुद्ध खाएंगे एवं इस संदेश को घर घर तक पहुंचाएंगे टेरिस गार्डन की ईशू आयोजन में संचालन करते हुए आहुति संस्था के अध्यक्ष अशोक चौधरी ने बताया कि किस प्रकार मनुष्य अपने उपयोग के संसाधनों का आवश्यकता से अधिक उपयोग करता है लेकिन प्रकृति को देने के नाम पर बने उन्होंने आव्हान किया सभी अपनी अपनी छत पर यदि टेरेस गार्डन बनाते हैं प्रकृति का तापमान 14 दिन बढ़ता जा रहा है कुछ कम होगा एवं विभिन्न प्रकार के सामाजिक परिवर्तन जो असमय हो रहे हैं उनसे भी हम बच पाएंगे मुख्य अतिथि के रुप में आए हुए जिला उद्यान अधिकारी नंद प्रकाश सिसोदिया सभी श्रोताओं एवं जिज्ञासु की जिज्ञासा का समाधान और बताया कि इस प्रकार के आयोजन समय-समय पर स्थान स्थान पर होते रहने चाहिए और इनके लिए जिला उद्यान विभाग पूर्ण है आपका सहयोग करेगा किसी भी प्रकार का सहयोग आपको समय-समय पर उपलब्ध कराया जाएगा और इसके अलावा केंद्र पर आ सकते हैं उन्होंने कहा मौसम का ध्यान रखें आसानी से प्राप्त कर सकते हैं सर्दी के पौधे नंबर में लगाएं एवं सामान्य तापमान की पौधे मार्च के महीने में लगानी चाहिए पौधों को लगाते समय एक तिहाई मिट्टी या एक चौथाई मिट्टी के साथ शेष भाग जैविक खाद का होना चाहिए आप अपने छोटे छोटे कमल को लाकर सामान्य शालू को प्राप्त कर सकते हो मेरा शहर के सभी नागरिकों से निवेदन है सभी से हाथ जोड़कर निवेदन करता हूं अलीगढ को स्वच्छ बनाने के लिए अलीगढ को स्वस्थ बनाने के लिए आप सभी इस अभियान को गीता हेलो और अगर अलीगढ़ महानगर की 1200000 में से 12 लोगों ने भी यह काम कर दिया तो अलीगढ को एक अच्छे अलीगढ़ के रूप में देखा जाएगा वाद में अाहुति के अध्यक्ष अशोक चौधरी ने सभी का धन्यवाद एवं आभार ज्ञापित किया इस कार्यक्रम को सफल बनाने में एवं सहयोग के रूप में प्रमुख रूप से मधु आंधीवाल बबीता मांगलिक प्रवीण  आर्य मयंक कुमार आलोक शिवाजी अंकुर विशाल देशभक्त कृष्णकुमार कन्हैया बिपिन सारस्वत दीपक  प्रमुख रूप से उपस्थित रहे । 

Post a Comment

Blogger