-हत्या प्रकरण में भाई गिरफ्तार
भिवंडी,हिन्दुस्तान की आवाज,एम हुसेन
भिवंडी। एम हुसेन ।शहर पुलिस स्टेशन अंतर्गत घर में चल रहे पति पत्नी के झगड़े को छुड़ाने के लिए गई बहन को भाई ने धारदार चाकू से वार कर हत्या करने की घटना भाग्यनगर ,कामतघर स्थित शनिवार को सायंकाल घटित हुई है। शहर पुलिस स्टेशन द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार तिप्पमाबाई सोनू शिंदे ( ५० ) नामक महिला जो पति के देहांत हो जाने के बाद से पूर्व आठ वर्षां से अपने भाई के घर में रहती थी। बीते सायंकाल भाई लक्ष्मण देवराम कुराडे ( ५५ ) का पत्नी अलकाबाई के साथ मामूली चरेलू झगड़ा हो रहा था।उस समय लक्ष्मण ने पत्नी अलका के साथ मारपीट करने की शुरुवात की उसी समय झगडा छुड़ाने के लिए बहन तिप्पमा गई थी जिसपर आक्रोशित लक्ष्मण ने धारदार चाकू से बहन तिप्पमा के छाती पर वार करके उसकी हत्या कर दी। उक्त हत्या प्रकरण में शहर पुलिस स्टेशन ने विलास कुराडे की शिकायत पर हत्यारे लक्ष्मण कुराडे के विरुद्ध हत्या का मामला दर्ज कर लिया है जिसे पुलिस उप निरीक्षक कुलदीप मोरे ने हत्यारे लक्ष्मण कुराडे को रविवार को हिरासत लेकर गिरफ्तार कर लिया है।
भिवंडी,हिन्दुस्तान की आवाज,एम हुसेन
भिवंडी। एम हुसेन ।शहर पुलिस स्टेशन अंतर्गत घर में चल रहे पति पत्नी के झगड़े को छुड़ाने के लिए गई बहन को भाई ने धारदार चाकू से वार कर हत्या करने की घटना भाग्यनगर ,कामतघर स्थित शनिवार को सायंकाल घटित हुई है। शहर पुलिस स्टेशन द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार तिप्पमाबाई सोनू शिंदे ( ५० ) नामक महिला जो पति के देहांत हो जाने के बाद से पूर्व आठ वर्षां से अपने भाई के घर में रहती थी। बीते सायंकाल भाई लक्ष्मण देवराम कुराडे ( ५५ ) का पत्नी अलकाबाई के साथ मामूली चरेलू झगड़ा हो रहा था।उस समय लक्ष्मण ने पत्नी अलका के साथ मारपीट करने की शुरुवात की उसी समय झगडा छुड़ाने के लिए बहन तिप्पमा गई थी जिसपर आक्रोशित लक्ष्मण ने धारदार चाकू से बहन तिप्पमा के छाती पर वार करके उसकी हत्या कर दी। उक्त हत्या प्रकरण में शहर पुलिस स्टेशन ने विलास कुराडे की शिकायत पर हत्यारे लक्ष्मण कुराडे के विरुद्ध हत्या का मामला दर्ज कर लिया है जिसे पुलिस उप निरीक्षक कुलदीप मोरे ने हत्यारे लक्ष्मण कुराडे को रविवार को हिरासत लेकर गिरफ्तार कर लिया है।
Post a Comment
Blogger Facebook