भिवंडी। ठाणे जिला में सामाजिक क्षेत्र में कार्य करने वाली देवाग्रुप फाउंडेशन नामक सामाजिक संस्था के शाखा का उदघाटन सोलापूर जिले के टेंभूर्णी ( ता. माढा ) स्थित किया गया है । उक्त अवसर पर देवाग्रुप के संस्थापक तथा सचिव तानाजी मोरे , मालेगांव के सरपंच बलीराम कवलस ,छावा संघटना के तालुका अध्यक्ष विजय सुतार ,समाधान गायकवाड ,सुदर्शन लोंढे ,प्रमोद शिंदे, अविनाश फोडसे ,प्रल्हाद पाटिल ,शिवाजी निवदेकर ,कुलदीप पडवल ,प्रफुल्ल सानप ,लखन गिल आदि मान्यवर उपस्थित थे। उक्त अवसर पर देवाग्रुप फाउंडेशन सामाजिक संस्था सोलापूर जिलाा के अध्यक्ष के रूप में गणेश वाघमारे की नियुक्ति की गई है । तथा स्वप्नील ननवरे ,आकाश शिंदे ,ऋषिकेश म्हस्के ,समाधान शिंदे ,धवलसिंह देशमुख ,अभिषेक बनसोडे ,रोहित शिंदे ,राहुल जाधव ,भाऊ वाघमारे ,उमेश यादव ,सचिन पाचंगे ,प्रा. युवराज वजाले आदि की संस्था के जिला कार्यकारिणी पर नियुक्त किया गया है।उक्त अवसर पर देवाग्रुप फाउंडेशन के सचिव तानाजी मोरे ने कहा कि शाखा के माध्यम से समाज के जरूरतमंदों को सामाजिक ,शैक्षणिक,आरोग्य सुविधा उपलब्ध करायाा जाएग।
देवाग्रुप फाउंडेशन सामाजिक संस्था की सोलापूर शाखा का उदघाटन
भिवंडी। ठाणे जिला में सामाजिक क्षेत्र में कार्य करने वाली देवाग्रुप फाउंडेशन नामक सामाजिक संस्था के शाखा का उदघाटन सोलापूर जिले के टेंभूर्णी ( ता. माढा ) स्थित किया गया है । उक्त अवसर पर देवाग्रुप के संस्थापक तथा सचिव तानाजी मोरे , मालेगांव के सरपंच बलीराम कवलस ,छावा संघटना के तालुका अध्यक्ष विजय सुतार ,समाधान गायकवाड ,सुदर्शन लोंढे ,प्रमोद शिंदे, अविनाश फोडसे ,प्रल्हाद पाटिल ,शिवाजी निवदेकर ,कुलदीप पडवल ,प्रफुल्ल सानप ,लखन गिल आदि मान्यवर उपस्थित थे। उक्त अवसर पर देवाग्रुप फाउंडेशन सामाजिक संस्था सोलापूर जिलाा के अध्यक्ष के रूप में गणेश वाघमारे की नियुक्ति की गई है । तथा स्वप्नील ननवरे ,आकाश शिंदे ,ऋषिकेश म्हस्के ,समाधान शिंदे ,धवलसिंह देशमुख ,अभिषेक बनसोडे ,रोहित शिंदे ,राहुल जाधव ,भाऊ वाघमारे ,उमेश यादव ,सचिन पाचंगे ,प्रा. युवराज वजाले आदि की संस्था के जिला कार्यकारिणी पर नियुक्त किया गया है।उक्त अवसर पर देवाग्रुप फाउंडेशन के सचिव तानाजी मोरे ने कहा कि शाखा के माध्यम से समाज के जरूरतमंदों को सामाजिक ,शैक्षणिक,आरोग्य सुविधा उपलब्ध करायाा जाएग।
Post a Comment
Blogger Facebook