-लोक अदालत में अपने वादों को निस्तारित कराने के लिए जुटे लोग
कन्नौज,हिन्दुस्तान की आवाज़,अनुराग चौहान
कन्नौज। उत्तर प्रदेष राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देषानुसार शनिवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वाधान में जनपद न्यायाधीष बाबूलाल केसरवानी की अध्यक्षता में नवीन न्यायालय परिसर में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया। इसके अतरिक्त कलेक्टेªट व तहसील स्तर पर भी राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया।
राष्ट्रीय लोक अदालत में जिला न्यायालय से कुल 4146 वाद सन्र्दिर्भत किए गए, जिनमें सुलह समझौते के आधार पर कुल 1278 वाद निस्तारित कर 6379000 रुपये प्रतिकर के रुप में एवं 5897939 रुपये उत्तराधिकार प्रमाण पत्र के साथ आदेषित किए गए एवं समस्त फौजदारी न्यायालयों द्वारा अर्थ दण्ड के रुप में 238375 रुपये वसूल किए गए। भरण पोषण के रुप में 2035000 रुपये प्रदान किए गए। इसके अलावा प्री लिटिगेषन स्तर पर कुल10853 वाद संदर्भित किए गए थे, जिनमें से सुलह समझौते के आधार पर7598 वाद निस्तारित किए गए, जिनमें कुल16215387 रुपए के वादों का निस्तारण हेतु आदेषित किए गए तथा राजस्व परिषद के पोर्टल पर दर्षित राजस्व न्यायालय द्वारा 1363 वाद संदर्भित किए गए, जिनमें 1323 वाद निस्तारित किए गए।
इस दौरान अध्यक्ष स्थाई लोक अदालत शषि मौलि तिवारी, अपर जिला जज सतेन्द्र कुमार, विषेष न्यायाधीष एससीएसटी/नोडल अधिकारी दिवाकर प्रसाद चतुर्वेदी, प्रधान न्यायाधीष कुटुम्ब न्यायालय प्रीति श्रीवास्तव, अपर जिला जज संजीव कुमार, अजय कुमार श्रीवास्तव, मुख्य न्यायिक मजिस्टेªट अमित कुमार प्रजापति, सिविल जज रामबिलास प्रसाद, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव गीताजंलि गर्ग के अतरिक्त समस्त वाह्य न्यायालय छिबरामऊ अपर मुख्य न्यायिक मजिस्टेªट परषुराम सहित अन्य न्यायाधीषों एवं अधिवक्तागणों ने भाग लिया।
कन्नौज,हिन्दुस्तान की आवाज़,अनुराग चौहान
कन्नौज। उत्तर प्रदेष राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देषानुसार शनिवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वाधान में जनपद न्यायाधीष बाबूलाल केसरवानी की अध्यक्षता में नवीन न्यायालय परिसर में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया। इसके अतरिक्त कलेक्टेªट व तहसील स्तर पर भी राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया।
राष्ट्रीय लोक अदालत में जिला न्यायालय से कुल 4146 वाद सन्र्दिर्भत किए गए, जिनमें सुलह समझौते के आधार पर कुल 1278 वाद निस्तारित कर 6379000 रुपये प्रतिकर के रुप में एवं 5897939 रुपये उत्तराधिकार प्रमाण पत्र के साथ आदेषित किए गए एवं समस्त फौजदारी न्यायालयों द्वारा अर्थ दण्ड के रुप में 238375 रुपये वसूल किए गए। भरण पोषण के रुप में 2035000 रुपये प्रदान किए गए। इसके अलावा प्री लिटिगेषन स्तर पर कुल10853 वाद संदर्भित किए गए थे, जिनमें से सुलह समझौते के आधार पर7598 वाद निस्तारित किए गए, जिनमें कुल16215387 रुपए के वादों का निस्तारण हेतु आदेषित किए गए तथा राजस्व परिषद के पोर्टल पर दर्षित राजस्व न्यायालय द्वारा 1363 वाद संदर्भित किए गए, जिनमें 1323 वाद निस्तारित किए गए।
इस दौरान अध्यक्ष स्थाई लोक अदालत शषि मौलि तिवारी, अपर जिला जज सतेन्द्र कुमार, विषेष न्यायाधीष एससीएसटी/नोडल अधिकारी दिवाकर प्रसाद चतुर्वेदी, प्रधान न्यायाधीष कुटुम्ब न्यायालय प्रीति श्रीवास्तव, अपर जिला जज संजीव कुमार, अजय कुमार श्रीवास्तव, मुख्य न्यायिक मजिस्टेªट अमित कुमार प्रजापति, सिविल जज रामबिलास प्रसाद, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव गीताजंलि गर्ग के अतरिक्त समस्त वाह्य न्यायालय छिबरामऊ अपर मुख्य न्यायिक मजिस्टेªट परषुराम सहित अन्य न्यायाधीषों एवं अधिवक्तागणों ने भाग लिया।
Post a Comment
Blogger Facebook