Ads (728x90)

प्रतापगढ हिन्दुस्तान की आवाज विजय पाठक

प्रतापगढ़। पट्टी नगर पंचायत कार्यालय पर उपजिलाधिकारी पट्टी जे पी मिश्र (इन्चार्ज - ईओ) पट्टी की उपस्थिति मे दूसरी मासिक बैठक सम्पन्न हुई। जिसमें प्रधानमंन्त्री आवास योजना, नगर के सभी खम्भों पर यल ई डी लाइट लगाने का कार्य, कार्यालय के भवन निर्माण, स्वच्छ भारत मिशन योजना, सभी नाले एवं नाली के सफाई पर विचार विमर्श किया गया । इस दौरान नगर पंचायत अध्यक्ष खेदन लाल जायसवाल, सभासद रमेशचन्द्र सोनी, सभासद मो० मंसूर, सभासद मीरा देवी, भोला सिंह, फूल चन्द मौर्य, इन्द्रावती देवी, सभासद रजनी वर्मा, शान्ती देवी, जगन्नाथ सिंह व सिराज अहमद के साथ वरिष्ठ लिपिक जगदंबा प्रसाद सिंह संजय श्रीवास्तव प्रवीण श्रीवास्तव हरकेश बहादुर सिंह उपस्थित रहे।

Post a Comment

Blogger