भिवंडी,हिन्दुस्तान की आवाज,एम हुसेन
भिवंडी। निजामपूर शहर महानगरपालिका स्तर पर आगामी ५ मार्च 018 को सुबह १० बजे से नई प्रशासकीय इमारत में मनपा आयुक्त डॉ. योगेश म्हसे की अध्यक्षता में लोकशाही दिन का आयोजन किया गया है। नागरिकों को सूचित किया जाता है कि इस लोकशाही दिन हेतु शिकायत करना है तो शिकायत की निवेदन ३ प्रति २० फरवरी तक महानगरपालिका सूचना व जनसंपर्क विभाग में प्रस्तुत करना आवश्यक है। अन्य किसी दूसरे व्यक्ति द्वारा की गई शिकायत लोकशाही दिन में स्वीकार नहीं किया जाएगा।शिकायत कर्ताओं द्वारा प्रथम संबंधित कार्यालय में प्रस्तुत शिकायत प्रति लोकशाही दिन में प्रस्तुत कराने आवेदन के साथ संलग्न करें।आवेदक के साथ अन्य किसी व्यक्ति के आने की आवश्यकता नहीं।इसी प्रकार एक शिकायत आवेदन के साथ एक ही शिकायत दें,एक की अपेक्षा अनेक शिकायत आवेदन को स्वीकार नहीं किया जाएगा । न्याय प्रविष्ठ प्रकरण,राजस्व ,अपील,सेवाविषयक,आस्थापना विषयक बाबत,नमूना आवेदन व उसके साथ आवश्यकता नुसार दस्तावेज न जोड़े गए अर्ज,अंतिम उत्तर दिए गए हैं अथवा देेने के लिए आने वाले हैं। इस प्रकरण में पुुनः किए गए आवेदन,शिकायत निवेदन व्यक्तिगत रूप से नहीं होना चाहिए इसी प्रकार कोई भी राजकीय पक्ष ,लोक प्रतिनिधि ,संस्था के लेटरहेड पर प्रस्तुत आवेदन स्वीकार नहीं किया जााएगा इसेे संज्ञान में लेते हुए नागरिकों से लोकशाही दिन में सहभागी होने के लिए आवाहन जनसंपर्क अधिकारी मिलिंद पलसुले द्वारा प्रेस विज्ञप्ति में किया गया है।
भिवंडी। निजामपूर शहर महानगरपालिका स्तर पर आगामी ५ मार्च 018 को सुबह १० बजे से नई प्रशासकीय इमारत में मनपा आयुक्त डॉ. योगेश म्हसे की अध्यक्षता में लोकशाही दिन का आयोजन किया गया है। नागरिकों को सूचित किया जाता है कि इस लोकशाही दिन हेतु शिकायत करना है तो शिकायत की निवेदन ३ प्रति २० फरवरी तक महानगरपालिका सूचना व जनसंपर्क विभाग में प्रस्तुत करना आवश्यक है। अन्य किसी दूसरे व्यक्ति द्वारा की गई शिकायत लोकशाही दिन में स्वीकार नहीं किया जाएगा।शिकायत कर्ताओं द्वारा प्रथम संबंधित कार्यालय में प्रस्तुत शिकायत प्रति लोकशाही दिन में प्रस्तुत कराने आवेदन के साथ संलग्न करें।आवेदक के साथ अन्य किसी व्यक्ति के आने की आवश्यकता नहीं।इसी प्रकार एक शिकायत आवेदन के साथ एक ही शिकायत दें,एक की अपेक्षा अनेक शिकायत आवेदन को स्वीकार नहीं किया जाएगा । न्याय प्रविष्ठ प्रकरण,राजस्व ,अपील,सेवाविषयक,आस्थापना विषयक बाबत,नमूना आवेदन व उसके साथ आवश्यकता नुसार दस्तावेज न जोड़े गए अर्ज,अंतिम उत्तर दिए गए हैं अथवा देेने के लिए आने वाले हैं। इस प्रकरण में पुुनः किए गए आवेदन,शिकायत निवेदन व्यक्तिगत रूप से नहीं होना चाहिए इसी प्रकार कोई भी राजकीय पक्ष ,लोक प्रतिनिधि ,संस्था के लेटरहेड पर प्रस्तुत आवेदन स्वीकार नहीं किया जााएगा इसेे संज्ञान में लेते हुए नागरिकों से लोकशाही दिन में सहभागी होने के लिए आवाहन जनसंपर्क अधिकारी मिलिंद पलसुले द्वारा प्रेस विज्ञप्ति में किया गया है।
Post a Comment
Blogger Facebook