Ads (728x90)

-योगी सरकार की एन्टी भू माफिया गठित टीम को ठेंगा दिखा रहे सरकारी महकमे

आगे रोड़ पीछे आदर्श तालाब पर हो रहा अवैध निर्माण?

बाबागंज: जनपद बहराइच के ग्राम जमुनहा बाबागंज के खंड विकास अधिकारी के ऑफिस के बगल में आदर्श तालाब पर सटाकर अवैध निर्माण जोरों से चल रहा है खास बात यह है कि निर्माण की सामने रोड पीछे आदर्श तालाब है , तालाब को पाटकर मकान बनाया जा रहा है। मालिक कौन है इसके बारे में मजदूरों ने बताने से इनकार किया ! वहां पर खड़े ग्रामीणों ने बताया कि गांव के कुछ लोगों ने शिकायती पत्र भेजा था, पर कोई कार्यवाही नहीं हुई , ऐसे में योगी जी की एंटी भू माफिया टीम कहां है , यह ग्रामीणों में चर्चा का विषय है ! कुछ लोगों ने यही बताया कि इसके पीछे खंड विकास अधिकारी , लेखपाल व ग्राम पंचायत सचिव व ऊपर के अधिकारियों का हाथ है, कोई कार्यवाही नहीं होगी। भूमाफियों का कहना है कि हमने अधिकारियों को मिला लिया है। हमारा कोई कुछ नही कर सकता है।

Post a Comment

Blogger