Ads (728x90)

उन्नाव जनपद में खुलेआम घरेलू सिलेंडर का किया जा रहा प्रयोग. उन्नाव के मंगत खेड़ा चौराहा श्री बालाजी स्वीट नमकीन व श्री बालाजी चाट चाउमीन की दुकान पर खुलेआम चल रहा घरेलू सिलेंडर से कारोबार  उन्नाव नवीन मंडी मैं छोले भटूरे की दुकानों में घरेलू सिलेंडर का ही हो रहा प्रयोग एवं हुसैन नगर चौराहा पर छोटे सिलेंडरों में गैस उचित मूल्य पर भरी जा रही.औरास चौराहा से लगाकर मियां गंज चौराहे तक खुलेआम रोड पर जरनल स्टोर एवं पान की गुमटियों में खुलेआम बेचा जा रहा पेट्रोल और देखा जाए तो अन्य दुकानों पर भी पेट्रोल खुलेआम बिक रहा है! घरेलू सिलेंडर का प्रयोग मार्केट में कमर्शियल सिलेंडर न लगाकर घरेलू का ही प्रयोग किया जा रहा. उन्नाव जिला आपूर्ति की लापरवाही से या फिर मिलीभगत से यह कारोबार खुलेआम किया जा रहा है .जिला आपूर्ति को अवगत कराने के बावजूद भी नहीं थम रहा घरेलू सिलेंडर का दुकानो मे उपयोग.  और ना ही खुलेआम पेट्रोल बिक्री पर कोई रोक लगाई गई.

Post a Comment

Blogger