मुंबई, हिन्दुस्तान की आवाज, शमा ईरानी
मुबई। चिल्ड्रन वेलफेयर सेंटर स्कूल तथा क्लारास कॉलेज ऑफ़ कॉमर्स द्वारा ३७ वाँ वार्षिक महोत्सव का आयोजन शनिवार १७ फरवरी २०१८ को चिल्ड्रन वेलफेयर सेंटर हाई स्कूल ग्राउंड,यारी रोड,अँधेरी(वेस्ट), मुंबई में आयोजित किया गया था, जोकि सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ। जहाँ पर बच्चों द्वारा नृत्य, नाटक व विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया।जिसमें मुंबई कांग्रेस अध्यक्ष श्री संजय निरुपम,पी आर इंकमटॅक्स कमिशनर राकेश भास्कर आई आर एस,वर्सोवा पोलीस स्टेशन सिनिअर इन्स्पेक्टर किरण काळे,पूर्व एम एल ए अशोक भाऊ जाधव, एम एल ए अमित साटम, कॉर्पोरेटर रोशन राठोड,एम एल ए भारती लवेकर जैसे सम्माननीय अतिथिगण,समाजसेवक,राजनेता इत्यादि लोग कार्यक्रम में शामिल हुए तथा श्रीदेवी, जैकी श्रॉफ, तुषार कपूर, अनीता राज,नील नितीन मुकेश, रवि किशन,श्रेयस तलपडे, शिवाजी साटम इत्यादि के हाथों उन्हे तथा बच्चों प्राइज देकर सम्मानित किय
इस अवसर पर चिल्ड्रन वेलफेयर सेंटर हाई स्कूल के प्रिंसिपल श्री अजय कौल द्वारा सामाजिक संस्था 'एकता मंच' के' मुफ्त रोटी सब्जी योजना' का बड़े भव्य तरीके से लॉन्च किया गया। जिसके तहत जरूरतमंद ,गरीब और असहाय लोगों को प्रतिदिन एक टाइम भोजन दिया जाता
इस अवसर पर चिल्ड्रन वेलफेयर सेंटर हाई स्कूल के प्रिंसिपल तथा 'एकता मंच’ के अध्यक्ष श्री अजय कौल ने कहा," हम बच्चों को शिक्षा के अलावा आपसी भाई चारे की शिक्षा और साथ साथ अच्छे संस्कार व शेयर एंड केयर की शिक्षा देते है।जिससे वे समाज की भलाई के बारे में भी सोचे।और जीवन के मूल्य को समझे। 'मुफ्त रोटी सब्जी योजना' से भी वे जुड़े तो हमे काफी ख़ुशी होगी।उनमें शेयरिंग और केयरिंग की भावना उत्पन्न होगी।और समाज के दुख: दर्द को समझेंगे।डिब्बेवाला विलास शिंदे और उनके सहयोगियों को धन्यवाद देता हूँ। जिनके सहयोग से लोगों को भोजन पहुंचाते हैं।"
मुबई। चिल्ड्रन वेलफेयर सेंटर स्कूल तथा क्लारास कॉलेज ऑफ़ कॉमर्स द्वारा ३७ वाँ वार्षिक महोत्सव का आयोजन शनिवार १७ फरवरी २०१८ को चिल्ड्रन वेलफेयर सेंटर हाई स्कूल ग्राउंड,यारी रोड,अँधेरी(वेस्ट), मुंबई में आयोजित किया गया था, जोकि सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ। जहाँ पर बच्चों द्वारा नृत्य, नाटक व विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया।जिसमें मुंबई कांग्रेस अध्यक्ष श्री संजय निरुपम,पी आर इंकमटॅक्स कमिशनर राकेश भास्कर आई आर एस,वर्सोवा पोलीस स्टेशन सिनिअर इन्स्पेक्टर किरण काळे,पूर्व एम एल ए अशोक भाऊ जाधव, एम एल ए अमित साटम, कॉर्पोरेटर रोशन राठोड,एम एल ए भारती लवेकर जैसे सम्माननीय अतिथिगण,समाजसेवक,राजनेता इत्यादि लोग कार्यक्रम में शामिल हुए तथा श्रीदेवी, जैकी श्रॉफ, तुषार कपूर, अनीता राज,नील नितीन मुकेश, रवि किशन,श्रेयस तलपडे, शिवाजी साटम इत्यादि के हाथों उन्हे तथा बच्चों प्राइज देकर सम्मानित किय
इस अवसर पर चिल्ड्रन वेलफेयर सेंटर हाई स्कूल के प्रिंसिपल श्री अजय कौल द्वारा सामाजिक संस्था 'एकता मंच' के' मुफ्त रोटी सब्जी योजना' का बड़े भव्य तरीके से लॉन्च किया गया। जिसके तहत जरूरतमंद ,गरीब और असहाय लोगों को प्रतिदिन एक टाइम भोजन दिया जाता
इस अवसर पर चिल्ड्रन वेलफेयर सेंटर हाई स्कूल के प्रिंसिपल तथा 'एकता मंच’ के अध्यक्ष श्री अजय कौल ने कहा," हम बच्चों को शिक्षा के अलावा आपसी भाई चारे की शिक्षा और साथ साथ अच्छे संस्कार व शेयर एंड केयर की शिक्षा देते है।जिससे वे समाज की भलाई के बारे में भी सोचे।और जीवन के मूल्य को समझे। 'मुफ्त रोटी सब्जी योजना' से भी वे जुड़े तो हमे काफी ख़ुशी होगी।उनमें शेयरिंग और केयरिंग की भावना उत्पन्न होगी।और समाज के दुख: दर्द को समझेंगे।डिब्बेवाला विलास शिंदे और उनके सहयोगियों को धन्यवाद देता हूँ। जिनके सहयोग से लोगों को भोजन पहुंचाते हैं।"
Post a Comment
Blogger Facebook