भिवंडी,हिन्दुस्तान की आवाज,एम हुसेन
भिवंडी। के कामतघर ताडाली स्थित शेतकरी उन्नती मंडल द्वारा संचालित अभिनव विद्या मंदिर अंग्रेजी माध्यम विद्यालय का वार्षिक स्नेह संमेलन बडे हर्षोल्लाष व धूमधाम से संपन्न किया गया । बतादें कि काल्हेर स्थित शेतकरी उन्नति मंडल द्वारा पूर्व २० वर्षों से संचालित अंग्रेज़ी माध्यम इस विद्यालय में अच्छी शिक्षा के साथ ही बच्चों को अच्छे संस्कार भी दिये जाते हैं जिससे बच्चों में अच्छा अनुपालन देखने को मिलता है । उक्त अवसर पर बच्चों को अच्छे अंकों से उत्तीर्ण होने व व्यवहार कुशलता , साफ-सफाई सुंदर लेखन आदि के लिए प्रोत्साहन पुरस्कार देकर मान्यवरों द्वारा सम्मानित किया गया । उक्त अवसर पर शेतकरी उन्नति मंडल के संचालक रामदास भोईर , संस्थाध्यक्ष राजू पाटिल , सचिव देवेन पाटिल ,वरिष्ठ पत्रकार संजय भोईर, नेत्रा निलेश म्हात्रे , सूचित भारवी भोईर , दिनेश पाटिल , संस्था द्वारा संचालित विविध विद्यालयों के मुख्याध्यापक प्रमुख अतिथि के रुप में उपस्थित थे । उक्त अवसर पर विद्यार्थियों का सम्मान करते हुये संस्थाध्यक्ष राजू पाटिल ने कहा कि इस परिसर में गरीब व पावरलूम मजदूरों के बच्चे शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं जिन्हें अच्छी शिक्षा मिले यहीं हमारा प्रयत्न रहता है, इसी प्रकार विद्यार्थियों की संख्या को देखते हुये ८ नये वर्ग जल्द शुरू करके आगामी सत्र में कनिष्ठ महाविद्यालय शुरू करने का हमारा प्रयास शुरू है । उक्त कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए विद्यालय की मुख्याध्यापिका स्वाती जोशी के साथ सहायक शिक्षक , शिक्षिकाओं ने अथक प्रयास किया है। संचालन स्नेहल म्हात्रे, प्रियंका घायवट ने किया।
भिवंडी। के कामतघर ताडाली स्थित शेतकरी उन्नती मंडल द्वारा संचालित अभिनव विद्या मंदिर अंग्रेजी माध्यम विद्यालय का वार्षिक स्नेह संमेलन बडे हर्षोल्लाष व धूमधाम से संपन्न किया गया । बतादें कि काल्हेर स्थित शेतकरी उन्नति मंडल द्वारा पूर्व २० वर्षों से संचालित अंग्रेज़ी माध्यम इस विद्यालय में अच्छी शिक्षा के साथ ही बच्चों को अच्छे संस्कार भी दिये जाते हैं जिससे बच्चों में अच्छा अनुपालन देखने को मिलता है । उक्त अवसर पर बच्चों को अच्छे अंकों से उत्तीर्ण होने व व्यवहार कुशलता , साफ-सफाई सुंदर लेखन आदि के लिए प्रोत्साहन पुरस्कार देकर मान्यवरों द्वारा सम्मानित किया गया । उक्त अवसर पर शेतकरी उन्नति मंडल के संचालक रामदास भोईर , संस्थाध्यक्ष राजू पाटिल , सचिव देवेन पाटिल ,वरिष्ठ पत्रकार संजय भोईर, नेत्रा निलेश म्हात्रे , सूचित भारवी भोईर , दिनेश पाटिल , संस्था द्वारा संचालित विविध विद्यालयों के मुख्याध्यापक प्रमुख अतिथि के रुप में उपस्थित थे । उक्त अवसर पर विद्यार्थियों का सम्मान करते हुये संस्थाध्यक्ष राजू पाटिल ने कहा कि इस परिसर में गरीब व पावरलूम मजदूरों के बच्चे शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं जिन्हें अच्छी शिक्षा मिले यहीं हमारा प्रयत्न रहता है, इसी प्रकार विद्यार्थियों की संख्या को देखते हुये ८ नये वर्ग जल्द शुरू करके आगामी सत्र में कनिष्ठ महाविद्यालय शुरू करने का हमारा प्रयास शुरू है । उक्त कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए विद्यालय की मुख्याध्यापिका स्वाती जोशी के साथ सहायक शिक्षक , शिक्षिकाओं ने अथक प्रयास किया है। संचालन स्नेहल म्हात्रे, प्रियंका घायवट ने किया।
Post a Comment
Blogger Facebook