मीरजापुर,हिन्दुस्तान की आवाज, संतोष देव गिरी
मीरजापुर। वध के लिए ले जाये जा रहे गोवंष सहित पुलिस ने तीन को गिरफ्तार किया है। बताते है कि जिले में पषु तस्करी का धंधा जोरों पर जारी है यों कहे कि पुलिस डाल डाल तो पषु तस्कर पात पात की तर्ज पर चल रहे हैं। बताते है कि बीती रात प्रभारी चैकी मण्डी समिति के उप निरीक्षक राम सिंहासन शर्मा मय हमराह गश्त पर चेकिंग में मामूर थे कि मुखबिर द्वारा उन्हें सूचना मिली कि कुछ लोग पिकअप वाहन पर गोवंश को लाद कर वध हेतु ले जा रहे हैं। सूचना पर चैकी प्रभारी मण्डी समिति व उप निरीक्षक अश्विनी कुमार त्रिपाठी चैकी प्रभारी बरौंधा कचार मय हमराह द्वारा संयुक्त रूप से सघन चेकिंग करायी गयी। चेकिंग के दौरान पीएसी गेट तिराहा से 3 पिकअप वाहनों पर संदेह होने पर रोक कर तलाशी ली गयी तो उसमें क्रूरतापूर्वक लादे हुये कुल 9 गोवंश बरामद हुये। पकड़े गए वाहनों को सीज करते हुये 4 लोगों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार किये गये सुजीत कुमार यादव पुत्र राधेश्याम यादव निवासी रसूलपुर थाना बड़ागांव जनपद वाराणसी, प्रदीप यादव पुत्र राधेश्याम यादव निवासी बगयां थाना अलीगंज जनपद चन्दौली, शुभम गौड़ पुत्र सूर्यनाथ गौड़ निवासी खड़ेहरा थाना सकलडीहा जनपद चन्दौली तथा अरविन्द यादव पुत्र रामअवध यादव निवासी महगवां थाना बलुआ जनपद चन्दौली बताये जा रहे हैं। जिनके खिलाफ कोतवाली कटरा में गोवध निवारण अधिनियम व 11 पशु क्रूरता निवारण अधिनियम के तहत मामला पंजीकृत कर गिरफ्तार जेल भेजा दिया गया है।
मीरजापुर। वध के लिए ले जाये जा रहे गोवंष सहित पुलिस ने तीन को गिरफ्तार किया है। बताते है कि जिले में पषु तस्करी का धंधा जोरों पर जारी है यों कहे कि पुलिस डाल डाल तो पषु तस्कर पात पात की तर्ज पर चल रहे हैं। बताते है कि बीती रात प्रभारी चैकी मण्डी समिति के उप निरीक्षक राम सिंहासन शर्मा मय हमराह गश्त पर चेकिंग में मामूर थे कि मुखबिर द्वारा उन्हें सूचना मिली कि कुछ लोग पिकअप वाहन पर गोवंश को लाद कर वध हेतु ले जा रहे हैं। सूचना पर चैकी प्रभारी मण्डी समिति व उप निरीक्षक अश्विनी कुमार त्रिपाठी चैकी प्रभारी बरौंधा कचार मय हमराह द्वारा संयुक्त रूप से सघन चेकिंग करायी गयी। चेकिंग के दौरान पीएसी गेट तिराहा से 3 पिकअप वाहनों पर संदेह होने पर रोक कर तलाशी ली गयी तो उसमें क्रूरतापूर्वक लादे हुये कुल 9 गोवंश बरामद हुये। पकड़े गए वाहनों को सीज करते हुये 4 लोगों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार किये गये सुजीत कुमार यादव पुत्र राधेश्याम यादव निवासी रसूलपुर थाना बड़ागांव जनपद वाराणसी, प्रदीप यादव पुत्र राधेश्याम यादव निवासी बगयां थाना अलीगंज जनपद चन्दौली, शुभम गौड़ पुत्र सूर्यनाथ गौड़ निवासी खड़ेहरा थाना सकलडीहा जनपद चन्दौली तथा अरविन्द यादव पुत्र रामअवध यादव निवासी महगवां थाना बलुआ जनपद चन्दौली बताये जा रहे हैं। जिनके खिलाफ कोतवाली कटरा में गोवध निवारण अधिनियम व 11 पशु क्रूरता निवारण अधिनियम के तहत मामला पंजीकृत कर गिरफ्तार जेल भेजा दिया गया है।
Post a Comment
Blogger Facebook