Ads (728x90)

गैर प्रांत की 18 लाख की देशी शराब बरामद

प्रतापगढ, हिन्दुस्तान की आवाज, विजय पाठक

एक ट्रक दो पिकअप एवं दो बाइकें बरामद कियाॉ ट्रक से दो पिकअप पर लोड की जा रही थी देसी शराब

तीन नामजद 9 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

आसपुर देवसरा थाना अध्यक्ष राज किशोर को जरिए मुखबिर सूचना मिली थी

किलाई गांव में पंचायत भवन पर गैर प्रांत की देशी शराब उतारी जा रही है

मुखबिर की सूचना पर थाना अध्यक्ष राज किशोर SI शालिग्राम पाठक हरीशचंद्र ओझा एवं सिपाही जयप्रकाश प्रमोद अमर सहित

आधा दर्जन पुलिस कर्मियों के साथ कीलाई गांव मे शुक्रवार की रात 12:30 बजे

पंचायत भवन पर छापा मारकर एक ट्रक से उतारी जा रही शराब ट्रक सहित दो पिकअप दो बाइक बरामद कर लिया

और मौके से चांदा थाना क्षेत्र के कोइरीपुर निवासी महेश कुमार मिश्र को गिरफ्तार कर लिया गया है

बरामद शराब 750 पेटी है जो 26600 नग के करीब थी

पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 419,420 273,467,471

एवं 45 बटा 18,63 बटा 78 के तहत मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है|

Post a Comment

Blogger