ज़िला अध्यक्ष यूथ सय्यद नाज़िम का कहना है के सीरिया में जिस तरह बेकसूरों की जाने जा रही हैं यह बहुत निंदनीय है। मानवाधिकार के हनन पर संयुक्त राष्ट्र की चुप्पी भी आतंकवाद को बढ़ावा दे रही है । आमिर ज़ुवेन का कहना है के अगर मासूमों पर हमले बंद नही हुए तो रूस और अमेरिका के दूतावास के बाहर प्रदर्शन करेंगे । छात्र नेता राजा ओवैसी का कहना है के जिस तरह इंसानियत का कत्लेआम हो रहा है यह इंसानियत को शरमिंदा करने वाली है और जल्द से जल्द संयुक्त राष्ट्र को चुप्पी तोड़नी होगी । विरोध प्रदर्शन में सैयद नाज़िम अली, अनस कुरेशी , अमीर जुवेन , हिलाल खान, सिराज, नदीम खान, राजा ओवैसी, मुदस्सिर भाटी, अदिल खान, नासिफ अली , मोहम्मद शाहरुख अली, फ़ाज़िल खान, ईमान, एहशान अंसारी, बिलाल अहमद, कफील भाटी
कुँवर ज़ाहिद आदि लोग मौजूद रहे
Post a Comment
Blogger Facebook