भिवंडी,हिन्दुस्तान की आवाज,एम हुसेन
भिवंडी । तालुका के राहनाल ,अंजूरफाटा क्षेत्र स्थित श्री.महादेव चौघुले महाविद्यालय द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना अंतर्गत रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।उक्त शिविर का उद्घाटन भिवंडी प्रांत अधिकारी डॉ. संतोष थिटे के शुभहस्तों किया गया। शिविर में काँग्रेस के प्रदेश महासचिव ऍड. गुरुनाथ टावरे ,राहनाल के सरपंच राजेंद्र मढवी ,उपसरपंच प्रदीप पाटिल ,साईसेवा शिक्षण प्रसारक मंडल के अध्यक्ष महादेव चौघुले,महासचिव इंद्रपाल चौघुले,पंडित चौघुले आदि मान्यवर उपस्थित थे।उक्त अवसर पर प्रांत अधिकारी डॉ.संतोष थिटे ने कहा कि रक्तदान महादान व महापुण्य का काम है .देश के युवा पीढ़ी को रक्तदान में सतकार्य करते हुए देश की सेवा करना चाहिए।चौघुले महाविद्यालय में साईसेवा शैक्षणिक संस्था द्वारा समय समय से सामाजिक कार्य, शिविर का आयोजन कर समाज को सही दिशा देने का काम करते हुए शिक्षण संस्था का गौरव बढ़ाने का कार्य किया है। उक्त रक्तदान शिविर में ७६ बोतल रक्त जमा किया गया जिसे ठाणे सिविल अस्पताल के रक्त पेढी में जमा कराया गया है। उक्त शिविर के लिए डॉ.गौरवी बागुल व उनके सहकारियों ने अथक प्रयास किया है ।महाविद्यालय के प्राचार्य विठ्ठल दिवेकर के मार्गदर्शन में विद्यार्थियों ने रक्तदान शिविर में सहभागी होकर शिविर को सफल बनाया।
भिवंडी । तालुका के राहनाल ,अंजूरफाटा क्षेत्र स्थित श्री.महादेव चौघुले महाविद्यालय द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना अंतर्गत रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।उक्त शिविर का उद्घाटन भिवंडी प्रांत अधिकारी डॉ. संतोष थिटे के शुभहस्तों किया गया। शिविर में काँग्रेस के प्रदेश महासचिव ऍड. गुरुनाथ टावरे ,राहनाल के सरपंच राजेंद्र मढवी ,उपसरपंच प्रदीप पाटिल ,साईसेवा शिक्षण प्रसारक मंडल के अध्यक्ष महादेव चौघुले,महासचिव इंद्रपाल चौघुले,पंडित चौघुले आदि मान्यवर उपस्थित थे।उक्त अवसर पर प्रांत अधिकारी डॉ.संतोष थिटे ने कहा कि रक्तदान महादान व महापुण्य का काम है .देश के युवा पीढ़ी को रक्तदान में सतकार्य करते हुए देश की सेवा करना चाहिए।चौघुले महाविद्यालय में साईसेवा शैक्षणिक संस्था द्वारा समय समय से सामाजिक कार्य, शिविर का आयोजन कर समाज को सही दिशा देने का काम करते हुए शिक्षण संस्था का गौरव बढ़ाने का कार्य किया है। उक्त रक्तदान शिविर में ७६ बोतल रक्त जमा किया गया जिसे ठाणे सिविल अस्पताल के रक्त पेढी में जमा कराया गया है। उक्त शिविर के लिए डॉ.गौरवी बागुल व उनके सहकारियों ने अथक प्रयास किया है ।महाविद्यालय के प्राचार्य विठ्ठल दिवेकर के मार्गदर्शन में विद्यार्थियों ने रक्तदान शिविर में सहभागी होकर शिविर को सफल बनाया।
Post a Comment
Blogger Facebook