बहराइच हिंदुस्तान की आवाज,अनुराग शर्मा
जनपद बहराइच में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये गये अभियान में वाहन चोरी की घटित घटनाओं के खुलासे व अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु निर्देश श्री जुगुल किशोर पुलिस अधीक्षक बहराइच ने उ0नि0 विनोद कुमार यादव स्वाट टीम प्रभारी को निर्देश दिया था। उक्त निर्देशन के अनुक्रम मे श्री अजय प्रताप अपर पुलिस अधीक्षक नगर जनपद बहराइच, श्री सिद्धार्थ तोमर क्षेत्राधिकारी नगर बहराइच के निर्देशन मे दिनांक 05.02.2018 को उ0नि0 विनोद कुमार यादव प्रभारी स्वाट टीम व SST टीम प्रभारी जय नरायन शुक्ला मय हमराहियांन व थानाप्रभारी दरगाह शरीफ निरी0 आर0पी0 यादव के मल्हीपुर चौराहे मौजूद थे चेकिंग के दौरान दो मोटर सायकिल सवार को समय 01.05 बजे रात्रि में 1. विशाल उर्फ सालिम पुत्र सिकन्दर अहमद निवासी कचहरीरोड बरहियापुर थाना कोतवाली नगर बहराइच 2. अमजद सिद्दीकी पुत्र असलम सिद्दीकी निवासी शिकारी चौड़ा थाना मल्हीपुर जनपद श्रावस्ती को गिरफ्तार किया गया, अभियुक्तगण के कब्जे व निशान देही पर 07 अदद मोटर सायकिल बरामद किया गया । गिरफ्तार अभियुक्त अमजद सिद्दीकी उपरोक्त पहले भी मोटर सायकिल चोरी मे जेल जा चुका है ।
जिसके सम्बन्ध मे थाना दरगाह शरीफ मे मु0अ0सं0- 25/18 धारा 41/411/413/414/419/420/467 /468/471 भादवि पंजीकृत कर जेल रवाना किया गया ।
नाम पता अभियुक्तः-
1. विशाल उर्फ सालिम पुत्र सिकन्दर अहमद निवासी कचहरीरोड बरहियापुर थाना कोतवाली नगर बहराइच
2. अमजद सिद्दीकी पुत्र असलम सिद्दीकी निवासी शिकारी चौड़ा थाना मल्हीपुर जनपद श्रावस्ती
बरामदगीः-
1. 07 अदद मोटर सायकिल
गिरफ्तारी टीमः-
1. उ0नि0 विनोद कुमार यादव प्रभारी स्वाट टीम बहराइच ।
2. का0 विनोद कुमार सिंह स्वाट टीम बहराइच ।
3. का0 विजय नरायन तिवारी स्वाट टीम बहराइच ।
4. का0 ज्ञान बहादुर सिंह स्वाट टीम बहराइच ।
5. का0 रविशंकर पाण्डेय स्वाट टीम बहराइच ।
6. का0 दिलीप कुमार स्वाट टीम बहराइच ।
7. का0 रविन्द्र यादव स्वाट टीम बहराइच ।
उक्त सराहनीय कार्य करने पर गिरफ्तारी टीम को उत्साहवर्धन हेतु श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय बहराइच के द्वारा 5000/- रुपये का नकद पुरस्कार प्रदान करने की घोषणा की गयी है ।
Post a Comment
Blogger Facebook