भिवंडी। शहर के शांतीनगर पुलिस स्टेशन सीमांतर्गत पीरानीपाडा स्थित मस्जिद की गल्ली में लेजाकर एक अज्ञात नराधम ने नव वर्षीय बच्चे अनैसर्गिक अत्याचार करने का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है।पुलिस द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार पीड़ित बच्चा अपने बड़े भाई को घर बुलाने के लिए घर के बाहर खडाा था उसी समय नराधम युवक उसे कहा कि तुझे बीडी पीने के लिए देता हूं यह कहकर नूरुल इस्लाम मस्जिद की गल्ली में लेजाकर उसके साथ अनैसर्गिक अत्याचार किया। उक्त अत्याचार बाबत किसी को भी नहीं बताना ऐसी धमकी भी दिया। परंतु घर आने के बाद बच्चे ने घटित प्रकरण माताा-पिता को बताया। जिसके बाद तत्काल पुलिस स्टेशन पहुंच कर अत्याचारी के विरुद्ध शिकायत दर्ज कराया। शांतीनगर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है जिसकी विस्तृत जांच एपीआय संतोष बोराटे कर रहे हैं तथा इनके मार्गदर्शन में अत्याचारी नराधम की तलाश शुरु कर दिया है।
भिवंडी में अल्पवयीन बच्चे के साथ अनैसर्गिक अत्याचा
भिवंडी। शहर के शांतीनगर पुलिस स्टेशन सीमांतर्गत पीरानीपाडा स्थित मस्जिद की गल्ली में लेजाकर एक अज्ञात नराधम ने नव वर्षीय बच्चे अनैसर्गिक अत्याचार करने का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है।पुलिस द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार पीड़ित बच्चा अपने बड़े भाई को घर बुलाने के लिए घर के बाहर खडाा था उसी समय नराधम युवक उसे कहा कि तुझे बीडी पीने के लिए देता हूं यह कहकर नूरुल इस्लाम मस्जिद की गल्ली में लेजाकर उसके साथ अनैसर्गिक अत्याचार किया। उक्त अत्याचार बाबत किसी को भी नहीं बताना ऐसी धमकी भी दिया। परंतु घर आने के बाद बच्चे ने घटित प्रकरण माताा-पिता को बताया। जिसके बाद तत्काल पुलिस स्टेशन पहुंच कर अत्याचारी के विरुद्ध शिकायत दर्ज कराया। शांतीनगर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है जिसकी विस्तृत जांच एपीआय संतोष बोराटे कर रहे हैं तथा इनके मार्गदर्शन में अत्याचारी नराधम की तलाश शुरु कर दिया है।
Post a Comment
Blogger Facebook