भिवंडी,हिन्दुस्तान की आवाज,एम हुसेन
भिवंडी । शहर के विविध सरकारी बँक के खाताधारकों के खाते में से एटीएम द्वारा निरंतर पैसे गायब हो रहे हैं जिसकारण बँक खाताधारकों में हडकंप मचा हुआ है। प्राप्त जानकारी के अनुसार जैश मोहम्मद शाहिद शाह (१९ निवासी . गैबीनगर ) का कुंभारवाडा स्थित बँक ऑफ महाराष्ट्र शाखा के बँक खाते से एटीएम द्वारा ४० हजार रुपये निकाल काला गया है.तथा जमाल खान का कल्याण रोड कल्याण नाका स्थित पंजाब नॅशनल बँक शाखा के खाते से एटीएम द्वारा ४० हजार ६०० रुपये इसी प्रकार ७९ हजार १६९ रुपये का विविध स्थानों से दुकानों में खरीदारी की गई है इस प्रकार कुल १ लाख १९ हजार ७६९ रुपये हडप किए गए हैं। उक्त दोनों जालसाजी का मामला शहर पुलिस स्टेशन ने दर्ज कर लिया है जिसकी विस्तृत जांच पुनि.ए.एच.पवार कर रहे हैं।
भिवंडी । शहर के विविध सरकारी बँक के खाताधारकों के खाते में से एटीएम द्वारा निरंतर पैसे गायब हो रहे हैं जिसकारण बँक खाताधारकों में हडकंप मचा हुआ है। प्राप्त जानकारी के अनुसार जैश मोहम्मद शाहिद शाह (१९ निवासी . गैबीनगर ) का कुंभारवाडा स्थित बँक ऑफ महाराष्ट्र शाखा के बँक खाते से एटीएम द्वारा ४० हजार रुपये निकाल काला गया है.तथा जमाल खान का कल्याण रोड कल्याण नाका स्थित पंजाब नॅशनल बँक शाखा के खाते से एटीएम द्वारा ४० हजार ६०० रुपये इसी प्रकार ७९ हजार १६९ रुपये का विविध स्थानों से दुकानों में खरीदारी की गई है इस प्रकार कुल १ लाख १९ हजार ७६९ रुपये हडप किए गए हैं। उक्त दोनों जालसाजी का मामला शहर पुलिस स्टेशन ने दर्ज कर लिया है जिसकी विस्तृत जांच पुनि.ए.एच.पवार कर रहे हैं।
Post a Comment
Blogger Facebook