भिवंडी। एम हुसेन । भिवंडी तालुका के दापोडा ग्रामपंचायत सीमांतर्गत इंडियन कार्पोरेशन गोदाम सकुल में केमिकल गोदाम में लगी भीषण आगजनी के कारण सटे हुए व्होल्टास कंपनी के एसी,फ्रिज,पंखे आदि गोदाम में शनिवार सायंकाल लगभग 4,बजे भीषण आग लगने की घटना घटित हुई है। उक्त भीषण आगजनी में झल एपेक्स मिनरल वाटर कंपनी के गोदाम को भी आग ने अपनी चपेट में ले लिया। उक्त आग में व्होल्टास कंपनी के ८ तथा मिनरल वाटर कंपनी के ४ इस प्रकार कुल १२ गोदाम में भीषण आग लगने से भारी आर्थिक नुकसान हुआ है।उक्त भीषण आगजनि घटना की जानकारी भिवंडी अग्निशमन दल को मिलते ही जवानों ने तुरंत घटनास्थल पर पहुंच कर आग को नियंत्रित करने के लिए हरसंभव प्रयास करना शुरु किया। परंतु जबतक आग ने रौद्ररूप धारण कर लिया था। जिसकी सूचना कल्याण,ठाणे के अग्निशमन दल को दी गई। सूचना के अनुसार उक्त क्षेत्रों के अग्निशमन कर्मचारी घटनास्थल पर पहुंचे और आग पर नियंत्रण मिलने के लिए रासायनिक द्रव्य मिश्रित पानी मारा कर इस भीषण आग को बुझाने के लिए जानतोड प्रयास शुरू कर दिया है । उक्त घटनास्थल पर लगी आग सर्वप्रथम यहां के प्लास्टिक मणी कारखाने में जमा रखा हुआ केमिकल गोदाम को चपेट में ले लिया इसके बाद यह आग रौद्ररूप धारण करते ही व्होल्टास कंपनी के गोदाम में आग लग गई .घटनास्थल पर अग्नितांडव देखते हुए सावधानी रखने के उपाय करने के लिए नारपोली पुलिस ने घटनास्थल पर रुग्णवाहिका व पुलिस बंदोबस्त भारी संख्या में तैनात कर दिया है । उक्त भीषण आगजनि में करोड़ों रुपये के कीमती इलेक्ट्रॉनिक सामग्री जलकर खाक हो गया है। उक्त आगजनी घटनास्थल पर तहसीलदार शशिकांत गायकवाड,मंडल अधिकारी महेश चौधरी ,तलाठी संतोष आगिवले आदि महसूल विभाग अधिकारी पहुंचकर नुकसान का पंचनामा किया है।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post a Comment
Blogger Facebook