Ads (728x90)

संभल,हिन्दुस्तान की आवाज़,रामौतार शर्मा

सम्भल थाना धनारी क्षेत्र के इलाके में पशु चोरों की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही रात एक गांव में घर में चोर आ गए पशु को खोलते समय परिजनों की आंख खुल गई शोर मचाने पर बदमाश बाहर निकले ग्रामीणों ने छीनने को  पीछा किया तो बदमाशों ने फायरिंग की मित्रता क्षेत्र के ग्राम निवासी प्रेम सिंह पुत्र यादराम घर में सो रहा था रात के समय चोर घर में घुस आए भैंस खोल  कर ले जाने के रास्ते में डनलप खड़ा होने पर उसे हटाने की आवाज से परिजनों की आंख खुल गई चोरों को देखकर आवाज़ लगाई तो पशु छोड़कर भागने लगे ग्रामीणों ने चोरों को लाल करते हुए पीछा किया बदमाशों ने खुद को घिरा देखकर ग्रामीणों के ऊपर फायरिंग शुरू कर दी इस हालत में ग्रामीण अपनी जान बचाने के लिए छुप गए रात में ही पुलिस को फोन किया मौके पर पुलिस पहुंची चोरों को इधर उधर देखा बदमाशों का कहीं पता नहीं लग पाया इसी युवक की 15 दिन पूर्व दिनदहाड़े जेवर से ढाई लाख की चोरी हुई थी जिसमें पुलिस ने अभी तक सुराग नहीं लगा पाए इससे पहले भी हमारी थाना इलाके में घरों में चोरी व पशु चोरी की वारदातें हो चुके हैं मगर पुलिस बदमाशों को सुराग लगाने में नाकामयाब है

Post a Comment

Blogger