Ads (728x90)

बहराइच हिंदुस्तान की आवाज आर के वर्मा

श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद बहराइच *श्री जुगुल किशोर द्वारा अपराध एंव अपराधियो के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में  दिये गये निर्देशो के सम्बन्ध में श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक महोदय (नगर) श्री अजय प्रताप ,व श्रीमान क्षेत्राधिकारी महोदय श्री सिद्धार्थ तोमर के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक श्री  अटल बिहारी ठाकुर के कुशल नेतृत्व* में गठित टीम द्वारा आज दिनांक 11.02.2018 को मोहल्ला चाँदपुरा में 9 पड़वा के कटे हुए मांस मय काटने वाले उपकरण  के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया।  तथा कई भागने में सफल रहे।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता
हसीब पुत्र मुवीन निवासी मोहल्ला चांदपुरा थाना कोतवाली नगर बहराइचl
 मु0अ0सं0 31/18 धारा 429/505(1)B /505(1)C आई0पी0सी0
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम थाना कोतवाली नगर
1.प्रभारी निरीक्षक श्री अटल बिहारी ठाकुर
2.उपनिरीक्षक श्री जे के सिंह
3. उपनिरीक्षक श्री रविंद्र कुमार सिंह
4.उप निरीक्षक श्री अरुण कुमार सिंह
5.उपनिरीक्षक श्री सभा शंकर यादव
6.उपनिरीक्षक श्री सुशील कुमार
7.कांस्टेबल उदयवीर सिंह
8. कांस्टेबल सूरज गोंड
9. आरक्षी चालक महेश कुमार त्रिपाठी

Post a Comment

Blogger