Ads (728x90)

-आए दिन अपराधी दे रहे हैं किसी न किसी दुस्साहसिक वारदात को अंजाम
-तमंचा सटा कर 4000 नगदी समेत मोबाइल छीना

प्रतापगढ हिन्दुस्तान की आवाज विजय पाठक

प्रतापगढ़/ आसपुर देवसरा कोतवाली क्षेत्र के इब्राहिमपुर निवासी कमलेश कुमार चोरसिया पुत्र रामआसरे चोरसिया 24 शनिवार की शाम 4:00 बजे घर से उडैयाडीह बाजार जा रहा था इसी बीच पृथ्वी गंज मार्ग पर बंसी पटी नाले के पुंल के पास एक बाइक पर सवार तीन बदमाशों ने उसे रोक कर तमंचा सटा दिया और उसके जेब मेंरखा  4000 जा रूपए मोबाइल आधार कार्ड atm कार्ड चश्मा छीन लिया और मारपीट कर भगा दिए पीडित की सूचना पर हंड्रेड डायल पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की लेकिन बदमाशों का सुराग नहीं लग पाया।

Post a Comment

Blogger