Ads (728x90)

-प्रशासन ने 1 व 2 मार्च को शराब की दुकानों की बंदी का दिया है आदेश
-शराब के शौकीन पहले से कर रहे स्टाॅक

कन्नौज,हिन्दुस्तान की आवाज़, शिवेन्द्र सिंघ

कन्नौज। होली का त्यौहार नजदीक आते ही शराब के दामों में अचानक बढ़ोत्तरी हो गई है लेकिन शराबी इसे पीना नहीं छोड़ रहे हैं।
गौरतलब है कि प्रशासन ने होली के दिन शराब पीकर होने बाले लड़ाई झगड़ों से बचने के लिए इस बार भी शराब की दुकानेां की एक दिन पहले से ही बन्दी का फरमान जारी किया है और बन्दी का फरमान जारी होते ही शराबियों ने अपने पास शराब का स्टाॅक करना शुरू कर दिया है। जिसका पूरा फायदा दुकानदार उठा रहे हैं। दुकानदारों ने बोतल पर 20 रूपये तक बढ़ा दिए हैं। गणतंत्र दिवस हो या मतदान का समय इस बार ऐसे किसी भी कार्यक्रम के दौरान प्रशासन ने सतर्कता बरतते हुए शराब की दुकानेां को बन्द रखने का फरमान जारी किया था लेकिन प्रशासन की आॅंखेां में धूल झोंककर दुकानदारों ने बन्दी का पूरा फायदा उठाते दुकानेां के पिछले दरवाजों से जमकर शराब बेंची और वह भी निर्धारित मूल्यों से कई रूपये ज्यादा। बरहराल होली के दौरान शराब पीकर हुड़दंगियों द्वारा किए जाने बाले हुड़ंदंग को रोकने के लिए इस बार प्रशासन को ज्यादा सख्ती बरतनी होगी और चोरी छुपे ज्यादा दामों पर बिकने बाली शराब की बिक्री पर प्रतिबंध लगाना होगा।




Post a Comment

Blogger