भिवंडी,हिन्दुस्तान की आवाज,एम हुसेन
भिवंडी। तालुका के लाखिवली गांव के समीप जंगलों में पुलिस ने छापामार कार्रवाई कर 750 लीटर देसी दारू सहित 1 लाख 50 हजार रुपए की दारू निर्मित में प्रयुक्त होने वाली सामग्री जब्त कर लिया है। पुलिस द्वारा की गई छापेमारी के पूर्व ही दारू माफिया संजय शेदढ़ मौके से फरार होने में सफल हो गया ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, लाखीवली गांव स्थित श्मशान के पास जंगलों में देसी दारु की हाथभट्टी होने की सूचना तालुका पुलिस अधिकारियों को मुखबिर से मिली थी ।तालुका पुलिस स्टेशन के वपुनि विलास चौगुले एवं पुलिस उपनिरीक्षक पंकज घाटकर की टीम ने जंगल में छापेमारी कर शराब माफिया द्वारा बाजार में विक्री हेतु रखी गई 750 लीटर देशी दारू को जब्त किया व दारू निर्मित में प्रयुक्त होने वाली डेढ़ लाख रूपय की सामग्री को भी जब्त कर लिया है। पुलिस द्वारा जंगल में बनी दारू भट्ठी को तोड़कर तहस-नहस कर दिया। तालुका पुलिस अवैध रूप से निर्मित की जा रही दारू में लिप्त माफिया केशव भागली, संजय सदानंद शेरगढ़ पर आपराधिक मामला दर्ज कर लिया है जिनकी तलाश जारी है।
भिवंडी। तालुका के लाखिवली गांव के समीप जंगलों में पुलिस ने छापामार कार्रवाई कर 750 लीटर देसी दारू सहित 1 लाख 50 हजार रुपए की दारू निर्मित में प्रयुक्त होने वाली सामग्री जब्त कर लिया है। पुलिस द्वारा की गई छापेमारी के पूर्व ही दारू माफिया संजय शेदढ़ मौके से फरार होने में सफल हो गया ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, लाखीवली गांव स्थित श्मशान के पास जंगलों में देसी दारु की हाथभट्टी होने की सूचना तालुका पुलिस अधिकारियों को मुखबिर से मिली थी ।तालुका पुलिस स्टेशन के वपुनि विलास चौगुले एवं पुलिस उपनिरीक्षक पंकज घाटकर की टीम ने जंगल में छापेमारी कर शराब माफिया द्वारा बाजार में विक्री हेतु रखी गई 750 लीटर देशी दारू को जब्त किया व दारू निर्मित में प्रयुक्त होने वाली डेढ़ लाख रूपय की सामग्री को भी जब्त कर लिया है। पुलिस द्वारा जंगल में बनी दारू भट्ठी को तोड़कर तहस-नहस कर दिया। तालुका पुलिस अवैध रूप से निर्मित की जा रही दारू में लिप्त माफिया केशव भागली, संजय सदानंद शेरगढ़ पर आपराधिक मामला दर्ज कर लिया है जिनकी तलाश जारी है।
Post a Comment
Blogger Facebook