Ads (728x90)

गौरव रावत, हिंदुस्तान की आवाज़,अलीगढ़

अलीगढ़:-- कलेक्ट्रेट पर बुलाई गई जिसमें ई-रिक्शा चालक दिव्यांग रहीस पुत्र कल्लन खां निवासी हमदर्द नगर जमालपुर अलीगढ़ को इगलास विधायक की गाड़ी द्वारा भयानक एक्सीडेंट मारे जाने को लेकर उक्त विधायक के खिलाफ दिव्यांगों ने रोष प्रकट करते हुए भड़ास निकाली।बैठक की अध्यक्षता करते हुए संस्थापक श्री जितेंद्र कुमार सिंह ने कहा समानता की बात करने वाली सरकार के विधायक श्री राजवीर सिंह दिलेर की गाड़ी ने एक दिव्यांग जो ई रिक्शा चलाकर अपना भरण पोषण करता था जिसको टक्कर मार दी जिससे उक्त दिव्यांग रईस का भारी नुकसान हुआ है लेकिन विधायक ने दिव्यांग रहिस के हुए नुकसान की जानकारी  करना उचित नहीं समझा जो निंदनीय है श्री सिंह ने कहा इगलास विधायक दिव्यांग रईस के हुए नुकसान की भरपाई करें अन्यथा दिव्यांग एकता वेलफेयर सोसाइटी उक्त विधायक के खिलाफ सड़क पर उतर कर प्रदर्शन करेगी तथा कार्यवाही के लिए विधानसभा को भी लिखेगी उक्त बैठक में सर्व श्री सतीश कुमार गौतम रामेश्वर सिंह प्रेम सिंह धर्मेंद्र कुमार कैलाश आसींद अब्दुल अजीज होशियार का रमेश चंद अतुल कुमार यतेंद्र मिश्रा इरशाद अजय कुमार विष्णु कुमार नत्थू सिंह देवराज सिंह आदि उपस्थित थे।

Post a Comment

Blogger