Ads (728x90)

प्रतापगढ ।जंगली जानवर के चपेट में आने से मोर हुआ घायल ग्रामीणों ने बचाई थी मयूर की जान  घटना पांडे तारा गांव की है जिसका इलाज पशु चिकित्सालय जामताली में चल रहा था फार्मासिस्ट विपिन सिंह ने किया इलाज नहीं बची मोर की जान पशु चिकित्सा प्रभारी देवेंद्र सिंह सांगीपुर में परीक्षा में लगी है ड्यूटी नहीं हुआ पीएम । आने के बाद बनेगी रिपोर्ट मामला थाना फतनपुर क्षेत्र शहीद विजय शुक्ला के गांव पांडे तारा में एक पेड़ पर मयूर शाम को बैठा था कि जंगली जानवर उसे अपना शिकार बनाना चाहा था वैसे वह उसे आकोश में लेकर जा रहा था कि मोर की चिल्लाने की आवाज गांव वालों को मिली और परिजन वहां पहुंचे तो बीच बचाव करके मयूर को बचाया और मयूर फिर पेड से गिर गया जब ग्रामीणों ने उसे देखा तो मयूर के पंख में चोटें आई थी इसकी सूचना रानीगंज तहसील दार को दी गई उन्होंने वन रेंज अधिकारी को सूचना दी मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम रमेश तिवारी मयूर को इलाज हेतु पशु चिकित्सालय जामताली में फार्मासिस्ट विपिन सिंह के पास इलाज कराने के लिए लाए और वहां मोर की मौत हो गई चिकित्सा प्रभारी नहीं थे नहीं तो बच सकती थी मयूर की जान।

Post a Comment

Blogger