Ads (728x90)

कन्नौज,हिन्दुस्तान की आवाज़, शिवेन्द्र सिंघ

कन्नौज। सदर कोतवाली क्षेत्र क¢ ग्राम बक्सपुर्वा में शनिवार की देर शाम रंजिश क¢ चलते दबंगांे ने महिला को लाठी डन्डो से मारपीट कर घायल कर दिया। बीच बचाव करने पहुंची उसकी भतीजी की भी उक्त लोगो ने पिटाई कर दी। पीड़िता ने आरा¢पियो क¢ खिलाफ कोतवाली में तहरीर दी है। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज करते हुये जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
ग्राम बक्सपुर्वा निवासी राजवती पत्नी रामभजन ने कोतवाली में तहरीर देते हुये बताया कि शनिवार की देरशाम वह अपने दरबाजे पर बैठी थी। इस दौरान गांव क¢ ही मनोज व मुलायम पुत्रगण जवाहरलाल शराब क¢ नषे में धुत होकर वहां पहुंच गये और रंजिश को लेकर से गालीगलौज करने लगे। जिसका विरा¢ध करने पर दवंगो ने राजवती को मारपीट कर घायल कर दिया। बीच बचाव करने पहुंची शीला पुत्री सुन्दरलाल की भी उक्त लोगो ने पिटाई कर दी। पीड़िता ने आरा¢पियो क¢ खिलाफ कार्यवाही की मांग की है। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज करते हुये जांच प़डताल शुरू कर दी है।



Post a Comment

Blogger