भिवंडी। तालुका के लाखीवली स्थित आयोजित की गई स्व.रघुनाथ पाटिल स्मृती चषक पिंपलास गावं के ओमसाई क्रिकेट टीम ने प्रतिद्वंद्वियों को पराजित कर उक्त स्पर्धा पर अपना वर्चस्व सिद्ध किया।उक्त स्पर्धा ९ से ११ फरवरी के दरम्यान गावदेवी स्पोर्ट्स के अध्यक्ष राजेंद्र पाटिल के मार्गदर्शन में आयोजित की गई थी। उक्त स्पर्धा में तालुका के कुल २८ टीमों ने भाग लेकर अपने अपने खेल का प्रदर्शन किया । उक्त चषक में बहुचर्चित प्रथम स्पर्धा विजेता पिंपलास गावं के ओमसाई क्रिकेट टीम व उपविजेता गोरसई टीम को विधायक शांताराम मोरे के शुभहस्तों आकर्षक ट्राफी व नकद ३० हजार ३३३ रुपये तथा उपविजेता टीम को १५ हजार ३३३ रुपये बक्षीस देकर पुरस्कृत किया गया।
लाखीवली में स्व.रघुनाथ पाटिल स्मृती चषक पर पिंपलास की टीम ने मारी बाजी
भिवंडी। तालुका के लाखीवली स्थित आयोजित की गई स्व.रघुनाथ पाटिल स्मृती चषक पिंपलास गावं के ओमसाई क्रिकेट टीम ने प्रतिद्वंद्वियों को पराजित कर उक्त स्पर्धा पर अपना वर्चस्व सिद्ध किया।उक्त स्पर्धा ९ से ११ फरवरी के दरम्यान गावदेवी स्पोर्ट्स के अध्यक्ष राजेंद्र पाटिल के मार्गदर्शन में आयोजित की गई थी। उक्त स्पर्धा में तालुका के कुल २८ टीमों ने भाग लेकर अपने अपने खेल का प्रदर्शन किया । उक्त चषक में बहुचर्चित प्रथम स्पर्धा विजेता पिंपलास गावं के ओमसाई क्रिकेट टीम व उपविजेता गोरसई टीम को विधायक शांताराम मोरे के शुभहस्तों आकर्षक ट्राफी व नकद ३० हजार ३३३ रुपये तथा उपविजेता टीम को १५ हजार ३३३ रुपये बक्षीस देकर पुरस्कृत किया गया।
Post a Comment
Blogger Facebook