भिवंडी। निजामपूर पुलिस स्टेशन क्षेत्र अंतर्गत अजयनगर स्थित मातृआशिष इमारत में रहने वाली छात्रा को अज्ञात व्यक्ति द्वारा अपहरण करने की घटना घटित हुई है। उक्त घटना से पालकों में भय का वातावरण निर्माण हुआ है। पुलिस द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार साक्षी हरेश भानुशाली (१६ ) नामक छात्रा जो कक्षा ११ वीं में ग्रहण करती थी।परंतु उसे कोई व्यक्ति बहला फुसला कर कहीं लेकर चला गया है।उसके परिवार वालों ने चारों ओर बहुत तलाश किया परंतु उसका कोई सुराग नहीं मिला।इसलिए उसका अपहरण होने की शंका के अनुसार काका पुरुषोत्तम भानुशाली ने निजामपूर पुलिस स्टेशन में अज्ञात अपहरण कर्ता के विरुद्ध मामला दर्ज कराया है । जिसकी विस्तृत जांच पुउनि.सचिन खताल कर रहे हैं।
भिवंडी में छात्रा का अपहरण
भिवंडी। निजामपूर पुलिस स्टेशन क्षेत्र अंतर्गत अजयनगर स्थित मातृआशिष इमारत में रहने वाली छात्रा को अज्ञात व्यक्ति द्वारा अपहरण करने की घटना घटित हुई है। उक्त घटना से पालकों में भय का वातावरण निर्माण हुआ है। पुलिस द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार साक्षी हरेश भानुशाली (१६ ) नामक छात्रा जो कक्षा ११ वीं में ग्रहण करती थी।परंतु उसे कोई व्यक्ति बहला फुसला कर कहीं लेकर चला गया है।उसके परिवार वालों ने चारों ओर बहुत तलाश किया परंतु उसका कोई सुराग नहीं मिला।इसलिए उसका अपहरण होने की शंका के अनुसार काका पुरुषोत्तम भानुशाली ने निजामपूर पुलिस स्टेशन में अज्ञात अपहरण कर्ता के विरुद्ध मामला दर्ज कराया है । जिसकी विस्तृत जांच पुउनि.सचिन खताल कर रहे हैं।
Post a Comment
Blogger Facebook