भिवंडी,हिन्दुस्तान की आवाज,एम हुसेन
भिवंड़ी।शहर महानगरपालिका अंतर्गत शिक्षण मंडल के १४ नंबर स्कूल में कक्षा ८ वीं के २४ विद्यार्थी छात्र वृत्ति की परीक्षा में बैठे हुए थे । परंतु शिक्षकों द्वारा उन्हें ५ वीं का प्रश्न व उत्तर पत्रिका देकर गडबड घोटाला करने का मामला प्रकाश में आया है। उक्त प्रकरण में २४ विद्यार्थियों की छात्र वृत्ति का वर्ष धोखे में आने का आरोप पालकों ने लगाया है।
रविवार को राज्यभर के लाखो विद्यार्थी छात्रवृत्ति परीक्षा में बैठे थे जिसमें भिवंडी के तांडेल मोहल्ला क्षेत्र स्थित १४ नंबर की स्कूल शामिल है।उक्त स्कूल में नारपोली क्षेत्र के स्कॉलर इंग्लिश स्कूल के लगभग २४ विद्यार्थी छात्रवृत्ति परीक्षा दे रहे थे। उसी समय स्कूल में उपस्थित शिक्षकों ने ८ वीं के विद्यार्थियों को शुरूआत में ५ वीं के छात्र वृत्ति के प्रश्न व उत्तर पत्रिका दिया। इसीलिए विद्यार्थियों ने आधे घंटे में उत्तर पत्रिका लिखकर देने से शिक्षकों को ध्यान में आया। इन्होंने तत्काल धीरे से छुपाकर ८ वीं के २४ विद्यार्थियों को प्रत्येक ४ लोगों को मिलकर एक प्रश्न पत्रिका दिया।परंतु उत्तर पत्रिका वही रही।इसलिए विद्यार्थियों के होश उड़ गए थे।शिक्षकों द्वारा इस निष्क्रियता के कारण गडबड घोटाले कार्यभार के कारण २४ विद्यार्थियों की छात्रवृत्ति वर्ष के धोखे में आने का आरोप उनके पालकों ने लगाते हुए नाराजगी व्यक्त की है।
भिवंड़ी।शहर महानगरपालिका अंतर्गत शिक्षण मंडल के १४ नंबर स्कूल में कक्षा ८ वीं के २४ विद्यार्थी छात्र वृत्ति की परीक्षा में बैठे हुए थे । परंतु शिक्षकों द्वारा उन्हें ५ वीं का प्रश्न व उत्तर पत्रिका देकर गडबड घोटाला करने का मामला प्रकाश में आया है। उक्त प्रकरण में २४ विद्यार्थियों की छात्र वृत्ति का वर्ष धोखे में आने का आरोप पालकों ने लगाया है।
रविवार को राज्यभर के लाखो विद्यार्थी छात्रवृत्ति परीक्षा में बैठे थे जिसमें भिवंडी के तांडेल मोहल्ला क्षेत्र स्थित १४ नंबर की स्कूल शामिल है।उक्त स्कूल में नारपोली क्षेत्र के स्कॉलर इंग्लिश स्कूल के लगभग २४ विद्यार्थी छात्रवृत्ति परीक्षा दे रहे थे। उसी समय स्कूल में उपस्थित शिक्षकों ने ८ वीं के विद्यार्थियों को शुरूआत में ५ वीं के छात्र वृत्ति के प्रश्न व उत्तर पत्रिका दिया। इसीलिए विद्यार्थियों ने आधे घंटे में उत्तर पत्रिका लिखकर देने से शिक्षकों को ध्यान में आया। इन्होंने तत्काल धीरे से छुपाकर ८ वीं के २४ विद्यार्थियों को प्रत्येक ४ लोगों को मिलकर एक प्रश्न पत्रिका दिया।परंतु उत्तर पत्रिका वही रही।इसलिए विद्यार्थियों के होश उड़ गए थे।शिक्षकों द्वारा इस निष्क्रियता के कारण गडबड घोटाले कार्यभार के कारण २४ विद्यार्थियों की छात्रवृत्ति वर्ष के धोखे में आने का आरोप उनके पालकों ने लगाते हुए नाराजगी व्यक्त की है।
Post a Comment
Blogger Facebook