Ads (728x90)

भिवंडी,हिन्दुस्तान की आवाज,एम हुसेन

 भिवंडी। भाजपा सांसद कपिल पाटिल के प्रयासों  से जेएसडब्ल्यू कंपनी द्वारा  शाहपुर तालुका अंतर्गत सारमाल गांव के नागरिकों को पीने के पानी की आपूर्ति के लिए  एक लाख लीटर पानी की टंकी निर्मित  करने  का निर्णय लिया है। निजी कंपनी की ओर  से सामाजिक उत्तरदायित्व निधि (सीएसआर) के तहत यह टंकी निर्मित की जाएगी । बताया गया है कि इसके लिए भिवंडी के भाजपा सांसद कपिल पाटिल ने कंपनी मैनेजमेंट से उक्त  संदर्भ में बातचीत कर प्रयास किया था। सांसद कपिल पाटिल के  प्रयासों को मिली सफलता और कंपनी की ओर  से हरी झंडी मिलने के बाद सांसद कपिल पाटिल के शुभहस्तों  सारमाल गांव में पानी की टंकी व विविध विकास काम का भूमि पूजन किया गया। उक्त  अवसर पर प्रमुख अतिथि के रुप में जेएसडब्ल्यू कंपनी के जनसंपर्क अधिकारी चिन्मय पालेकर उपस्थित थे। कार्यक्रम में पंचायत समिति के सदस्य सोनल शिंदे , सारामाल गांव की सरपंच पुष्पा वाघे, भाजपा के विभागीय उपाध्यक्ष संतोष शिंदे तालुका अध्यक्ष भास्कर जाधव ,उप सरपंच कामिनी वाघ, रामदास राव, दीपक घोड़विन्दे आदि मान्यवर उपस्थित थे। उक्त  अवसर पर सांसद पाटिल ने अपने वक्तव्य में कहा  कि सारमाल गांव के विकास के लिए सरकारी योजना के अंतर्गत कामों का प्रस्ताव तैयार किया जा रहा था ।उसी समय सांसद कपिल पाटिल ने सीएसआर से  पानी की टंकी निर्माण करने  का विचार किया उसके बाद वाशिंद स्थित जेएसडब्ल्यू कंपनी के प्रबंधन से संपर्क कर इस प्रस्ताव को प्रस्तुत किया और सांसद  के प्रयासों  से कंपनी ने सारमाल गांव में 1लाख लीटर क्षमता की पानी की टंकी निर्मित करने की अधिकृत मंजूरी दी। उक्त  पानी की टंकी  निर्मित करने  के निर्णय से सारमाल गांव में खुशी का की लहर व्याप्त  है। इसी के साथ कार्यक्रम में पानी की टंकी के साथ-साथ ग्राम पंचायत के नए कार्यालय, आगरीपाड़ा व कुंबी पाड़ा में नदी के किनारे दशक्रिया विधी के लिए घाट,कुनवी पाड़ा में रास्ता आदि के काम का भूमि पूजन भी किया गया।जिसपर क्षेत्र वासियों ने सांसद कपिल पाटिल के प्रति आभार प्रकट किया। 

Post a Comment

Blogger