Ads (728x90)

बांगरमऊ ,हिन्दुस्तानकीआवज़ , मोहित मिश्रा

नगर के मोहल्ला प्रेमगंज में शुक्रवार की रात संदिग्ध हालात में एक युवक ने अपने ऊपर केरोसिन डालकर आग लगा ली। जिससे वह गंभीर रूप से झुलस गया। झुलसे युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई। नगर के मोहल्ला प्रेमगंज मोहल्ले में रहने वाले प्रदीप उर्फ कैलाश ने रात अपने घर में रखा केरोसिन अपने ऊपर डालकर आग ली। जिससे वह धू धू कर जलने लगा। शोर सुनकर पहुंचे पड़ोसियों ने किसी तरह आग पर काबू पाया। मगर तब तक वह गंभीर रूप से झुलस चुका था। आनन फानन उसे नगर के सीएचसी पर भर्ती कराया गया। जहां से हालत नाजुक होने के चलते उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। परिजन उसे कानपुर लेकर जा रहे थे। इसी बीच रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया। मौत की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक के घर पर नागरिकों का तांता लगना शुरू हो गया। मौत को लेकर पत्नी का रो रो कर बेहाल है। वह रोने के दौरान कई बार बेसुध हो जा रही थी। मृतक की एक बच्ची लगभग पांच महीने की ही है। ग्रामीणों में चर्चा है कि काफी समय से उसका ससुराल पक्ष से वाद विवाद चला आ रहा था। जिससे वह अक्सर तनाव में रहता था। कहीं ससुरालीजनों की कोई बात से आहत होकर तो नहीं उससे ऐसा कदम उठाया गया। सूचना पर पहंुची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए उसे पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया है। पुलिस ने मौत की वजह जानने के लिए पूछताछ शुरू कर दी है।

Post a Comment

Blogger