लाखों रुपए की लागत से बनाया गया बस स्टेशन पट्टी अपनी बदहाली पर आंसू बहा रहा है बस स्टेशन परिसरमें गंदगी का अंबार लगा हुआ है और लोगों ने रोडवेज परिसर को मूत्रालय का अड्डा बना लिया है रोडवेज परिसर में घुसने पर लोगों को नाक भव सि को ड़ना पड़ता है वही नगर पंचायत पट्टी द्वारा मूत्रालय के दो डिब्बे रखे गए हैं जबकि डिब्बों को नालियों पर रखा जाना चाहिए सारी गंदगी डिब्बे से निकलकर पूरे रोडवेज परिसर में फैल रही है जो स्वक्ष भारत मिशन की कलई खोल रहा है और नगर पंचायत पट्टी के नकारे पन को साबित कर रहा है।
Post a Comment
Blogger Facebook