Ads (728x90)

समस्तीपुर, हिन्दुस्तान की आवाज , राजकुमर राइ

समस्तीपुर:- जिले के ताजपुर रोड स्थित महात्मा गली धर्मपुर में राजद महिला सेल के नवमनोनीत जिला अध्यक्षा पिंकी राय का अभिनन्दन समारोह व आहूत की गई। अध्यक्षता जिला राजद प्रवक्ता राकेश कुमार ठाकुर , संचालन राजद नेता मनोज कुमार राय, स्वागत सम्बोधन सरपंच बेबी साह और धन्यवाद् ज्ञापन राजद नेता राकेश यादव ने किया।नवमनोनीत राजद महिला सेल की जिला अध्यक्षा पिंकी राय को फूल , माला , पाग, चादर, मोमेंटो देकर स्वागत किया गया। जलेबियाँ, लड्डू , सेव, नारंगी ,  अंगूर वितरित की गयी और पिंकी राय को बधाई दिया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजद जिला अध्यक्ष विनोद कुमार राय और राजद पर्यावरण संरक्षण प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष संजीव कुमार राय भी मौके पर मौजूद थे। अभिनन्दन समारोह को उपरोक्त साथियो के अलावे राम विनोद पासवान , मन्नू पासवान , विजय कुशवाहा , लालबाबू राय, जे.के .यादव, जीतेन्द्र प्रसाद यादव , रंजन कुमार राय, अजय कुमार राय, पार्वती देवी , कलावती देवी , प्रियंका देवी , अनीता देवी , जमीरा खातून , नन्ही खातून , मंजू देवी , छोटी कुमारी , रेखा देवी , रामकुमारी देवी , पूनम देवी , गुड़िया कुमारी , धर्मशीला देवी , मंजू देवी , प्रीतम  देवी , रामकुमार राय, विमल पासवान आदि ने भी सम्बोधित किया। वही दूसरी ओर स्थानीय विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने भी पिंकी राय को बधाई दिया है।

Post a Comment

Blogger