बहराइच हिंदुस्तान की आवाज आर के वर्मा
थाना नवाबगँज के अंतर्गत आने वाला कार्य सिरसिया जमदान इंडो नेपाल बॉर्डर सिरसिया की तरफ से आ रही डीसीएम तकरीबन आज दिन में 3:00 बजे ओवरलोड भूसी लोड करने की वजह से बीच रोड पर डीसीएम पलट गई उसमें सवार 6 लोग मैं से 2 लोग गंभीर रूप से घायल हैं घायल व्यक्तियों को उपचार के लिए मौजूदा प्राइवेट डॉक्टरों के पास भेज दिया गया है और गाड़ी उसी स्थान पर पड़ी हुई है मिली सूत्रों की जानकारी के मुताबिक आप को अवगत कराते चलें की गाड़ी पूरी तरीके से डैमेज हो गई है खबर लिखने तक प्रशासन की तरफ से कोई भी कर्मचारी वहां तक नहीं पहुंचा है
थाना नवाबगँज के अंतर्गत आने वाला कार्य सिरसिया जमदान इंडो नेपाल बॉर्डर सिरसिया की तरफ से आ रही डीसीएम तकरीबन आज दिन में 3:00 बजे ओवरलोड भूसी लोड करने की वजह से बीच रोड पर डीसीएम पलट गई उसमें सवार 6 लोग मैं से 2 लोग गंभीर रूप से घायल हैं घायल व्यक्तियों को उपचार के लिए मौजूदा प्राइवेट डॉक्टरों के पास भेज दिया गया है और गाड़ी उसी स्थान पर पड़ी हुई है मिली सूत्रों की जानकारी के मुताबिक आप को अवगत कराते चलें की गाड़ी पूरी तरीके से डैमेज हो गई है खबर लिखने तक प्रशासन की तरफ से कोई भी कर्मचारी वहां तक नहीं पहुंचा है
Post a Comment
Blogger Facebook