-गोदाम मालिक द्वारा रंजिशवश आग लगाऐ जानें का आरोप
भिवंडी,हिन्दुस्तान की आवाज,एम हुसेन
भिवंडी ।भिवंडी-मुंबई-नासिक महामार्ग ग्रामीण क्षेत्र येवई गावं सीमांतर्गत स्थित मर्सिडीज कार रिपेरिंग गैरेज सहित प्लास्टिक व लकड़ी गोदाम में रात को अचानक भीषण आग लग गई। उक्त मर्सिडीज रिपेरिंग गैरेज से सटे 5 गोदामों में लगी भीषण आग के कारण सभी गोदामों में रखा हुआ करोड़ों रूपया का सामान जलकर खाक हो गया है. आग लगनें की जानकारी मिलते ही मनपा अग्निशमन दल अधिकारी डीएन साल्वी के मार्गदर्शन में पहुंची 6 दमकल गाड़ियों की सहायता से लगभग 5 घंटों के अथक प्रयास के बाद आग बुझाए जानें में अग्निशमन दल को सफलता मिली। गोदाम मालिक नें पूर्व रंजिश के कारण गोदाम में आग लगाए जानें की शिकायत तालुका पुलिस स्टेशन में दर्ज कराई है. तालुका पुलिस आगजनी का मामला दर्ज कर मामले की सच्चाई तलाशने में जुट गई है.
प्राआ जानकारी के अनुसार, ग्रामीण अंचल स्थित येवई गावं के पास मारूफ यार मोहम्मद चौधरी का मर्सिडीज कार रिपेरिंग का गैरेज है.गैरेज से सटा हुआ प्लास्टिक एवं लकड़ी का 4 अन्य गोदाम है.घटना के अनुसार, शुक्रवार मध्यरात्रि लगभग 12 बजे के बाद जब सब लोग गोदाम बंद करके सो रहे थे उसी दौरान सबसे पहले मर्सिडीज कार रिपेरिंग गोदाम में अचानक आग की तेज लपटें उठती देखकर मजदूर जाग गये और अपनी जान बचाकर बाहर निकल गये. देखते ही देखते आग नें विकराल रूप धारण कर लिया जिसकी वजह से आसपास मौजूद प्लास्टिक एवं लकडा गोदामों भी भीषण आग की चपेट में आकर राख हो गए. गोदामों में लगी भीषण आग से रिपेरिंग हेतु आईं 8 महंगी मर्सडीज कार कीमत 70 लाख सहित 50 लाख रूपया का प्लास्टिक भंगार एवं लकड़ा जलकर राख हो गया है.सूचना के बाद घटनास्थल पर पहुंची अग्निशमन दल वाहनों द्वारा फायरकर्मियों नें लगभग 5 घंटों के अथक प्रयास के बाद भीषण आग को बुझाया गया. मर्सिडीज कार रिपेरिंग गोदाम मालिक का आरोप है कि,येवई गावं निवासी राकेश घाटाल द्वारा 99 वर्षों की लीज पर भाड़े करार कर 23 गोदाम निर्माण कर किराएदारों को दिए गये हैं. राकेश घाटाल के परिवार में जमीन को लेकर कुछ वर्षों से विवाद चल रहा है. पारिवारिक विवाद को लेकर 28 जनवरी 2016 में भी विरोधियों द्वारा रात में ही गोदाम में आग लगाई गई थी जिससे लाखों का माल जलकर राख हो गया था. 1 वर्ष बाद ही पुनः आग लग जानें से भारी नुकसान झेलना पड़ा है जिसकी विस्तृत जांच जरूर की जानी चाहिए. तालुका पुलिस गोदाम में लगी आगजनी का मामला दर्ज कर सच्चाई तलाशने में जुटी हुई है.
भिवंडी,हिन्दुस्तान की आवाज,एम हुसेन
भिवंडी ।भिवंडी-मुंबई-नासिक महामार्ग ग्रामीण क्षेत्र येवई गावं सीमांतर्गत स्थित मर्सिडीज कार रिपेरिंग गैरेज सहित प्लास्टिक व लकड़ी गोदाम में रात को अचानक भीषण आग लग गई। उक्त मर्सिडीज रिपेरिंग गैरेज से सटे 5 गोदामों में लगी भीषण आग के कारण सभी गोदामों में रखा हुआ करोड़ों रूपया का सामान जलकर खाक हो गया है. आग लगनें की जानकारी मिलते ही मनपा अग्निशमन दल अधिकारी डीएन साल्वी के मार्गदर्शन में पहुंची 6 दमकल गाड़ियों की सहायता से लगभग 5 घंटों के अथक प्रयास के बाद आग बुझाए जानें में अग्निशमन दल को सफलता मिली। गोदाम मालिक नें पूर्व रंजिश के कारण गोदाम में आग लगाए जानें की शिकायत तालुका पुलिस स्टेशन में दर्ज कराई है. तालुका पुलिस आगजनी का मामला दर्ज कर मामले की सच्चाई तलाशने में जुट गई है.
प्राआ जानकारी के अनुसार, ग्रामीण अंचल स्थित येवई गावं के पास मारूफ यार मोहम्मद चौधरी का मर्सिडीज कार रिपेरिंग का गैरेज है.गैरेज से सटा हुआ प्लास्टिक एवं लकड़ी का 4 अन्य गोदाम है.घटना के अनुसार, शुक्रवार मध्यरात्रि लगभग 12 बजे के बाद जब सब लोग गोदाम बंद करके सो रहे थे उसी दौरान सबसे पहले मर्सिडीज कार रिपेरिंग गोदाम में अचानक आग की तेज लपटें उठती देखकर मजदूर जाग गये और अपनी जान बचाकर बाहर निकल गये. देखते ही देखते आग नें विकराल रूप धारण कर लिया जिसकी वजह से आसपास मौजूद प्लास्टिक एवं लकडा गोदामों भी भीषण आग की चपेट में आकर राख हो गए. गोदामों में लगी भीषण आग से रिपेरिंग हेतु आईं 8 महंगी मर्सडीज कार कीमत 70 लाख सहित 50 लाख रूपया का प्लास्टिक भंगार एवं लकड़ा जलकर राख हो गया है.सूचना के बाद घटनास्थल पर पहुंची अग्निशमन दल वाहनों द्वारा फायरकर्मियों नें लगभग 5 घंटों के अथक प्रयास के बाद भीषण आग को बुझाया गया. मर्सिडीज कार रिपेरिंग गोदाम मालिक का आरोप है कि,येवई गावं निवासी राकेश घाटाल द्वारा 99 वर्षों की लीज पर भाड़े करार कर 23 गोदाम निर्माण कर किराएदारों को दिए गये हैं. राकेश घाटाल के परिवार में जमीन को लेकर कुछ वर्षों से विवाद चल रहा है. पारिवारिक विवाद को लेकर 28 जनवरी 2016 में भी विरोधियों द्वारा रात में ही गोदाम में आग लगाई गई थी जिससे लाखों का माल जलकर राख हो गया था. 1 वर्ष बाद ही पुनः आग लग जानें से भारी नुकसान झेलना पड़ा है जिसकी विस्तृत जांच जरूर की जानी चाहिए. तालुका पुलिस गोदाम में लगी आगजनी का मामला दर्ज कर सच्चाई तलाशने में जुटी हुई है.
Post a Comment
Blogger Facebook