-फ़र्ज़ी ई टीवी पत्रकार कह ठगे पचीस सौ रूपये,बीरपुर थाने मे दिया आवेदन,जाँच मे जटी पुलिस
समस्तीपुर, हिन्दुस्तान की आवाज , राजकुमर राइ
ग़ौरतलब है की बीरपुर थाना मे परमानंदपुर निवासी रैफुन खातुन ने एक आवेदन दिया है,जिस मे कहा गया है की भीमनगर निवासी प्रमोद पौदार ई टीवी का पत्रकार कह दस हजार की मांग की जिसे खातुन ने पचीस सौ रूपये दी।मालुम हो की पीड़ित खातून को अपने सगा मामू सफिद अंसारी से जमीनी विवाद को लेकर केश मुकदमा पिछले दो सालों से चला आरहा है जिस मे खातून और उस की माँ सगीरा को जेल तक जाना पड़ा।इसी बात का फायदा उठा कर प्रमोद पिड़ीता के घर परमानंदपुर पहुंच ई टीवी का पत्रकार बता और उस के दुश्मन अंसारी को जेल भेजवाने का भरोसा दे पचीस सौ रूपये ठगी करने का आरूप लगायी है।इतना ही नहीं काम नहीं होने पर जब खातून ने रूपये वापसी की मांग की तो प्रमोद उनके घर पहुंच कर बर्बाद करने की धमकी दे डाली।इस बाबत बीरपुर थाना अध्यक्ष सुरेश कुमार राम से पूछने पर कहा की आवेदन तो आया है जांच की जारही है दोषी पाए जाने पर कार्रवाई की जाएगग।बताते चले की प्रमोद पौदार का गतिविधि पहले से ही संदिग्ध रहा है इनके दो भाई नारकोटिषट एवं फैनसाडिल की तस्करी मे जेल जाचूका है।और तो और पौदार के ससुर उस समय का गांजा,हफीम का बडे तस्कर के रूप मे जाने जाते थे।स्थानीय लोगों की माने तो पौदार पत्रकारिता के आड़ मे गलत सलत धंधा करता है और दिन भर पत्रकार का लेबल लगा कर दिन भर उगाही मे लगा रहता है।रैफून तो मात्र एक वांगी है ऐसे सैकड़ों को निशाना बना चुके है । साथ ही पत्रकार के नाम पर सिंचाई विभाग का आवासीय घर भीमनगर मे अवैध रूप से रहकर कस्टम आॅफिस के बगल मे बैठकर दलाली करते भी देखा गया है और एसएसबी कमीॅओ को भी पत्रकार के रूप मे घोखा देते रहते है ।
समस्तीपुर, हिन्दुस्तान की आवाज , राजकुमर राइ
ग़ौरतलब है की बीरपुर थाना मे परमानंदपुर निवासी रैफुन खातुन ने एक आवेदन दिया है,जिस मे कहा गया है की भीमनगर निवासी प्रमोद पौदार ई टीवी का पत्रकार कह दस हजार की मांग की जिसे खातुन ने पचीस सौ रूपये दी।मालुम हो की पीड़ित खातून को अपने सगा मामू सफिद अंसारी से जमीनी विवाद को लेकर केश मुकदमा पिछले दो सालों से चला आरहा है जिस मे खातून और उस की माँ सगीरा को जेल तक जाना पड़ा।इसी बात का फायदा उठा कर प्रमोद पिड़ीता के घर परमानंदपुर पहुंच ई टीवी का पत्रकार बता और उस के दुश्मन अंसारी को जेल भेजवाने का भरोसा दे पचीस सौ रूपये ठगी करने का आरूप लगायी है।इतना ही नहीं काम नहीं होने पर जब खातून ने रूपये वापसी की मांग की तो प्रमोद उनके घर पहुंच कर बर्बाद करने की धमकी दे डाली।इस बाबत बीरपुर थाना अध्यक्ष सुरेश कुमार राम से पूछने पर कहा की आवेदन तो आया है जांच की जारही है दोषी पाए जाने पर कार्रवाई की जाएगग।बताते चले की प्रमोद पौदार का गतिविधि पहले से ही संदिग्ध रहा है इनके दो भाई नारकोटिषट एवं फैनसाडिल की तस्करी मे जेल जाचूका है।और तो और पौदार के ससुर उस समय का गांजा,हफीम का बडे तस्कर के रूप मे जाने जाते थे।स्थानीय लोगों की माने तो पौदार पत्रकारिता के आड़ मे गलत सलत धंधा करता है और दिन भर पत्रकार का लेबल लगा कर दिन भर उगाही मे लगा रहता है।रैफून तो मात्र एक वांगी है ऐसे सैकड़ों को निशाना बना चुके है । साथ ही पत्रकार के नाम पर सिंचाई विभाग का आवासीय घर भीमनगर मे अवैध रूप से रहकर कस्टम आॅफिस के बगल मे बैठकर दलाली करते भी देखा गया है और एसएसबी कमीॅओ को भी पत्रकार के रूप मे घोखा देते रहते है ।
Post a Comment
Blogger Facebook