Ads (728x90)

प्रतापगढ श्रावस्ती मॉडल पर समाधान दिवस के बाद पुलिस और राजस्व की टीम ने तालाब पर बोई फसल को जोतवा दिया। अवैध कब्जा धारक पुलिस के सामने की ट्रैक्टर चालक से भिड़ गया। पुलिस कब्जा धारक को हिरासत में लेकर थाने उठा लाई।
महेशगंज थाना क्षेत्र के भैसाना गांव निवासी विनय कुमार पुत्र राम दुलारे ने गांव के तालाब के गाटा संख्या 984 के 15 बिस्वा पर कब्जा करके गेंहू की फसल की बुवाई कर दी थी। लेखपाल ने कई बार अतिक्रमण हटवाने को कहा लेकिन कब्जा धारक नही माना। शनिवार को समाधान दिवस के बाद राजस्व और पुलिस की टीम मौके पर गई और तालाब की जमींन पर बोई गई गेंहू की फसल को ट्रैक्टर से जोतवा दिया।कब्जा हटवाने के दौरान कब्जा धारक विनय कुमार ट्रैक्टर चालक महेंद्र यादव से भिड़ गया। जिसे पुलिस अपने साथ थाने उठा लाई। इस मौके पर दरोगा महेश कुमार, कानूनगो कृष्ण मुरारी, क्षेत्रीय लेखपाल, त्रिपुरेश तिवारी, विष्णु कुमार, मेवालाल, संदीप कुमार और आशीष शुक्ला मौजूद रहे।

Post a Comment

Blogger