भिवंडी,हिन्दुस्तान की आवाज,एम हुसेन
भिवंडी। निजामपूर पुलिस स्टेशन सीमांतर्गत मीठपाडा क्षेत्र स्थित बंद कारखाने का ताला तोडकर अज्ञात चोरों द्वारा कपडा का ताखा व यार्न कोन चोरी कर फरार होने की घटना घटित हुई है। पुलिस द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार जावेद मेहबूब शेख का पावरलूम कारखाना संचालित है। उक्त पावरलूम कारखाने के दरवाजे पर लगे ताले को तोडकर कारखाने में प्रवेश कर ८ हजार कीमत का ६०० मीटर अपडे का ४ ताखा व २० हजार रुपये का १५० किलो ग्राम यार्न कोन इस प्रकार कुल २८ हजार रुपये का माल चोर चोरी कर फरार हो गए हैं। उक्त चोरी का मामला निजामपूर पुलिस स्टेशन ने मामला दर्ज कर लिया है तथा विस्तृत जांच कर रही है। दाखल केला आहे.
भिवंडी। निजामपूर पुलिस स्टेशन सीमांतर्गत मीठपाडा क्षेत्र स्थित बंद कारखाने का ताला तोडकर अज्ञात चोरों द्वारा कपडा का ताखा व यार्न कोन चोरी कर फरार होने की घटना घटित हुई है। पुलिस द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार जावेद मेहबूब शेख का पावरलूम कारखाना संचालित है। उक्त पावरलूम कारखाने के दरवाजे पर लगे ताले को तोडकर कारखाने में प्रवेश कर ८ हजार कीमत का ६०० मीटर अपडे का ४ ताखा व २० हजार रुपये का १५० किलो ग्राम यार्न कोन इस प्रकार कुल २८ हजार रुपये का माल चोर चोरी कर फरार हो गए हैं। उक्त चोरी का मामला निजामपूर पुलिस स्टेशन ने मामला दर्ज कर लिया है तथा विस्तृत जांच कर रही है। दाखल केला आहे.
Post a Comment
Blogger Facebook